TRENDING TAGS :
UP माध्यमिक शिक्षक संघ का बड़ा ऐलान: बैठक में वित्तविहीन-शिक्षकों के लिए आंदोलन पर बनीं रणनीति
बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने कहा कि आंदोलन के पहले चरण में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा जाएगा।
Lucknow News: Photo-Social Media
Lucknow Today News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) ने वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय दिलाने और शिक्षकों के ऑफलाइन तबादले के आदेश जारी करने को लेकर प्रदेशभर में आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया है। यह महत्वपूर्ण निर्णय रविवार को लखनऊ स्थित शिविर कार्यालय में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया।
सीएम से मुलाकात कर ज्ञापन देंगे, फिर होगी रणनीति तैयार
बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने कहा कि आंदोलन के पहले चरण में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके बाद आंदोलन की आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान संगठन के सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई, और सभी जिलों में इसे और तेज करने के निर्देश दिए गए हैं।
शिक्षक निर्वाचन में मजबूती से होगा संगठन का संघर्ष
प्रदेश महामंत्री अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा कि संगठन आगामी शिक्षक निर्वाचन में मजबूती से भाग लेगा। इसके लिए सभी 6 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता बनाने का कार्य तेज़ किया जाएगा। मंडल अध्यक्षों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वे इस प्रक्रिया की समय-समय पर समीक्षा करें ताकि कार्य में कोई ढिलाई न हो।
कैशलेस चिकित्सा और अन्य मुद्दे भी उठेंगे
प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि सरकार ने कैशलेस चिकित्सा की मांग को मान लिया है, लेकिन तदर्थ शिक्षकों के नियमितीकरण और नियमित शिक्षकों के ऑफलाइन ट्रांसफर का मुद्दा प्रमुखता से उठाया जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने संत कबीर नगर के सेवानिवृत्त शिक्षकों के जीपीएफ का भुगतान न होने का भी मुद्दा उठाया। वहीं संघ का यह आंदोलन उत्तर प्रदेश में शिक्षकों के अधिकारों की रक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है।
सदस्यता प्रभारी की नियुक्ति
बैठक के दौरान गोरखपुर, बरेली, मेरठ, आगरा, प्रयागराज और लखनऊ शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सदस्यता प्रभारी नामित किए गए। इस अवसर पर पूर्व एमएलसी लवकुश मिश्रा, महेश चंद्र शर्मा, मार्कण्डेय सिंह, संजय द्विवेदी, अरुण मिश्रा, रणजीत सिंह, नरसिंह बहादुर, संत सेवक सिंह, रामानंद द्विवेदी जैसे प्रमुख नेता भी उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!