×

Kanpur News: उत्तर प्रदेश सरकार से शिक्षकों के लिए उचित वेतन और न्यायालय से जल्द निर्णय की अपील

Kanpur News: शिक्षामित्रों के लिए 20,000 रुपये प्रतिमाह मानदेय की घोषणा करने की मांग की गई है। पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Tanya Verma
Published on: 28 July 2025 2:39 PM IST
Kanpur News: उत्तर प्रदेश सरकार से शिक्षकों के लिए उचित वेतन और न्यायालय से जल्द निर्णय की अपील
X

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के शिक्षकों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन के माध्यम से सरकार को एक मांग पत्र भेजा है। इस पत्र में वित्तविहीन शिक्षकों और शिक्षामित्रों के लिए उचित मानदेय की मांग की गई है। पत्र में कहा गया है कि वित्तविहीन शिक्षकों को वही मानदेय दिया जाए जो पूर्व की समाजवादी पार्टी की सरकार में दिया जाता था। साथ ही शिक्षामित्रों के लिए 20,000 रुपये प्रतिमाह मानदेय की घोषणा करने की मांग की गई है। पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसलिए उन्हें अपने परिवार का भरण-पोषण करने लायक वेतन मिलना चाहिए।

शिक्षकों ने माननीय उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ से भी आग्रह किया है कि इस मामले में जल्द निर्णय लिया जाए। ताकि बच्चों के शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) का उल्लंघन न हो और उन्हें समय पर शिक्षा मिल सके। यह पत्र उपजिलाधिकारी, बिल्हौर, कानपुर नगर के माध्यम से आज प्रेषित किया गया ।

शिक्षक बीते कई महीनो से लगातार अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंप रहे हैं। ज्ञापन देने आए शिक्षकों का कहना है। सहायक शिक्षकों को लेकर जो वादा किया गया था उसे पूरा किया जाना चाहिए। उनके वेतन मान से लेकर उनके परमानेंट किए जाने का वादा निभाना चाहिए। इसलिए माननीय राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा है । शिक्षकों की मांग उठने के लिए कई संगठन भी आगे आए लेकिन अभी तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई।

प्रदर्शन भी किए गए लेकिन उसका भी असर नहीं हुआ। इसलिए शिक्षक अपनी मांग को लेकर सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का काम कर रहे हैं। ज्ञापन देने आए लोगों ने कहा की सहायक शिक्षकों का वेतन मान बधाई जाने से लाखों लोगों का भला होगा युवा मुख्य धारा में जुड़ सकेगा। मैंने कहा कि आगे भी शिक्षकों की मांग को लेकर ज्ञापन देने का और अपनी मांगों को करने का काम किया जाएगा ।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!