×

Kanpur News: सपा महिला नेत्रियों ने कहा - प्राथमिक विद्यालय बंद होने से गरीब बच्चों की शिक्षा और रसोइयों का रोजगार प्रभावित होगा

Kanpur News: कानपुर महानगर अध्यक्ष सुलेखा यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने के फैसले का विरोध किया गया है।

Tanya Verma
Published on: 22 July 2025 7:32 PM IST (Updated on: 22 July 2025 8:41 PM IST)
Kanpur News: सपा महिला नेत्रियों ने कहा - प्राथमिक विद्यालय बंद होने से गरीब बच्चों की शिक्षा और रसोइयों का रोजगार प्रभावित होगा
X

Samajwadi Party protest

Kanpur News: समाजवादी पार्टी महिला सभा की कानपुर महानगर अध्यक्ष सुलेखा यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने के फैसले का विरोध किया गया है।सुलेखा यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार का हजारों प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने का निर्णय अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। यह कदम गरीब, पिछड़े और दलित वर्ग के बच्चों की शिक्षा छीनने की साजिश है।

उन्होंने कहा कि यह संविधान की आत्मा के विरुद्ध है और सामाजिक न्याय व समान अवसर के सिद्धांतों का खुला उल्लंघन है।उन्होंने आगे कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों का भी रोजगार खतरे में पड़ जाएगा। इनमें अधिकतर महिलाएं गरीब, विधवा या निराश्रित हैं, जिनका जीवन यापन इसी पर निर्भर है। यह फैसला उनके और उनके बच्चों के भविष्य को अंधकारमय बना देगा।

विद्यालयों को बंद करने के फैसले का लगातार विभिन्न राजनीतिक दलों, शिक्षकों और विद्यालयों से जुड़े लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है।प्रदेश सचिव शाहीन फातिमा ने कहा कि यह निर्णय 'निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार कानून' (RTE) का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि कानून के अनुसार हर बस्ती में एक किलोमीटर के दायरे में प्राथमिक विद्यालय और तीन किलोमीटर के दायरे में उच्च प्राथमिक विद्यालय होना अनिवार्य है।ज्ञापन देने वालों में पूजा यादव, सिंपल सिंह, पुष्पा कुशवाहा, शन्नू बेगम, मीरा, अंजली सोनकर, सोनी गुप्ता, वंदना दिवाकर, माही सिंह, सज्जाद खान और इरफान मंसूरी शामिल थे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!