TRENDING TAGS :
Bijnor में गंगा कटान से खतरा टला, जल शक्ति मंत्री ने फ्लड फाइटिंग का किया निरीक्षण
Bijnor News: गंगा के कटान से उत्पन्न खतरे को सिंचाई विभाग ने युद्धस्तर पर फ्लड फाइटिंग कर टाला, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कार्यों का किया निरीक्षण।
Cabinet Minister of Water Power Department Swatantra Dev Singh ( image from Social Media)
Bijnor News: मध्य गंगा बैराज के समीप गंगा नदी द्वारा मार्ग परिवर्तित कर बाएं अफलक्स बंध को काटने से उपजे खतरे को सिंचाई विभाग ने युद्धस्तर पर प्रयास कर टाल दिया। शुक्रवार को प्रदेश सरकार के जल शक्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह एवं प्रमुख सचिव सिंचाई अनिल गर्ग ने चौधरी चरण सिंह मध्य गंगा बैराज, बिजनौर के बाएं अफलक्स बंध पर जारी फ्लड फाइटिंग कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
युद्धस्तर पर चला फ्लड फाइटिंग अभियान
7 सितंबर को गंगा नदी ने अपना प्रवाह बदलते हुए अफलक्स बंध के 6.400 से 6.900 किलोमीटर हिस्से पर कटान शुरू कर दिया था। इससे बैराज के आउटफ्लो और करीब 25 गाँवों में बाढ़ का गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सिंचाई विभाग ने तुरंत ही ईसी बैग, जियो बैग, नायलॉन केट, बोल्डर, वायर केट, बल्ला स्टड, पाइलिंग और परकूपाइन तकनीक का इस्तेमाल कर तटबंध की सुरक्षा शुरू की।
इस कार्य में 6 पोकलेन, 7 जेसीबी, 3 डोजर, 40 डंपर, 60 ट्रैक्टर और लगभग 400 श्रमिक लगातार दिन-रात जुटे रहे। अफलक्स बंध में सेट बैंक बनाकर मिट्टी भराई का काम कराया गया, जिससे कटान की संभावना को नियंत्रित किया जा सका।
अधिकारियों और स्थानीय सहयोग से बचा तटबंध
मुख्य अभियंता मध्य गंगा, पूर्वी गंगा, गंगा, ओखला हेडवर्क्स सहित धामपुर और अन्य खंडों के अधिशासी अभियंताओं ने समन्वय कर कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने निर्देश दिए कि फ्लड फाइटिंग का काम लगातार जारी रहे और तटबंध को और मजबूत किया जाए।
जिला प्रशासन, NHAI, PWD, खनन विभाग, वन विभाग और स्थानीय जनता ने भी सिंचाई विभाग को पूरा सहयोग दिया। मंत्री ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के अथक परिश्रम की सराहना की, जिन्होंने मिलकर तटबंध को सुरक्षित बचाया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!