TRENDING TAGS :
बिजनौर में गंगा कटान से तटबंध टूटा, दर्जनों गांवों और हजारों हेक्टेयर जंगल पर बाढ़ का खतरा
Bijnor News: बिजनौर में गंगा नदी के कटाव से खतरा, तटबंध टूटा, बाढ़ का अलर्ट
Bijnor flood risk
Bijnor News: बिजनौर जिले में गंगा नदी ने बैराज रावली के पास स्थित एप्लेक्स तटबंध की ओर अपना रुख कर लिया है। तेज बहाव के कारण तटबंध और उसके ऊपर बनी पक्की सड़क नदी में बह गई है।रविवार सुबह से एप्लेक्स तटबंध के किलोमीटर 6 के आसपास कटान की शुरुआत हुई। तटबंध टूटने से दर्जनों गांव और हजारों हेक्टेयर जंगल बाढ़ की चपेट में आने की आशंका है।
सिंचाई विभाग और जिला प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। कटाव रोकने के लिए पेड़ों को काटकर और पत्थरों को तटबंध के किनारे डाला जा रहा है। जेसीबी मशीनों की मदद से पत्थरों को गंगा की धारा में डंप किया जा रहा है, ताकि पानी का बहाव मोड़ा जा सके।सैकड़ों मजदूर, जेसीबी और पोकलेन मशीनें, सिंचाई विभाग के अधिकारी और स्थानीय ग्रामीण मौके पर जुटे हुए हैं। 24 घंटे बीतने के बावजूद तटबंध को पूरी तरह से नहीं बचाया जा सका है।यदि तटबंध पूरी तरह टूटता है, तो आसपास के दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी घुस सकता है, जिससे हजारों हेक्टेयर भूमि जलमग्न होने का खतरा है।
सिंचाई विभाग के प्रमुख इंजीनियर के. एम. बंसल ने बताया कि कटाव रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। वायर क्रेट, बोल्डर क्रेट और पेड़ों को काटकर नदी के किनारे डाला जा रहा है ताकि कटाव रोका जा सके। विभाग की टीमें दिन-रात लगातार कार्य में जुटी हुई हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही कटान पर काबू पा लिया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!