TRENDING TAGS :
Bijnor News: तहसीलदार ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारी, हालत नाजुक
Bijnor News: तहसीलदार ने बुधवार को सरकारी आवास में लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली।
तहसीलदार ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारी (photo: social media )
Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक नायब तहसीलदार ने बुधवार को अपने सरकारी आवास के कमरे में लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर सहयोगी और आवास के बाहर खड़े कर्मचारी अंदर पहुंचे। किसी प्रकार कमरे का दरवाजा तोड़कर उन्हें गंभीर हालत में बाहर निकला गया और अधिकारियों को इसकी जानकारी दी और गंभीर हालत में नायब तहसीलदार को लेकर अस्पताल की ओर गए। पहले नायब तहसीलदार को एक निजी अस्पताल ले गए , जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए उन्हें मेरठ ले जाने के लिए बोला। बाद में कर्मचारी घायल को लेकर नगर स्थित बीना प्रकाश हास्पिटल गए । यहां उनका इलाज शुरू किया गया।
पुलिस ने पिस्टल बरामद किया
सूचना पर अस्पताल पहुंचे SPअभिषेक झा ने बताया कि घटना से कुछ समय पहले ही नायब तहसीलदार प्रयागराज से घर लौटे थे और अपने कमरे में चले गए थे। ठीक उसके बाद उन्होंने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया था। घटना स्थल से पुलिस ने पिस्टल बरामद कर लिया।
इस घटना ने पूरे बिजनौर प्रशासन को झकझोर कर रख दिया है। तहसील परिसर में मौजूद हर कोई यह जानना चाहता है कि एक जिम्मेदार अधिकारी ने इतना कठोर कदम क्यों उठाया। अधिकारी और कर्मचारी इस बात से हैरान हैं कि ऐसा क्या दबाव या परेशानी थी, जिसके चलते उन्होंने इतना बड़ा निर्णय लिया। प्रशासन ने फिलहाल मीडिया से दूरी बनाए रखी है और जांच पूरी होने तक किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से मना किया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!