TRENDING TAGS :
कौन हैं शमशुद्दीन राईन? जिसे बसपा ने कर दिया बर्खास्त, लखनऊ-कानपुर मंडल प्रभारी पर एक्शन
BSP News: झांसी जनपद के रहने वाले शमशुद्दीन राईन लगातार पार्टी में गुटबाजी और अनुशासनहीनता कर रहे थे।
BSP News
BSP News: बहुजन समाज पार्टी ने गुटबाजी व अनुशासनहीनता के आरोप में लखनऊ और कानपुर मंडल के प्रभारी शमशुद्दीन राईन को पार्टी से बर्खास्त कर दिया है। इस संबंध में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है। जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि झांसी जनपद के रहने वाले शमशुद्दीन राईन लगातार पार्टी में गुटबाजी और अनुशासनहीनता कर रहे थे।
इस संबंध में उन्हें कई बार चेतावनी भी दी गई लेकिन उन्होंने अपनी गतिविधियों और कार्यशैली में कोई भी सुधार नहीं किया। जिसके चलते पार्टी मूवमेंट हित में बसपा अध्यक्ष मायावती के संज्ञान को लाकर उन्हें बसपा से निष्कासित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि बसपा अध्यक्ष मायावती बीते नौ अक्तूबर 2025 को राजधानी लखनऊ में हुई विशाल रैली के बाद काफी सक्रिय दिखायी दे रही है। वह यूपी में आगामी चुनावों को लेकर पदाधिकारियों के साथ कई मैराथन बैठकें भी कर चुकी हैं।
बसपा ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के ऐलान भी कर दिये हैं और अब बसपा मुखिया मायावती बिहार विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार भी करेंगी। राजधानी लखनऊ में कांशीराम की पुण्यतिथि पर हुई रैली में मायावती ने बसपा कार्यकर्ताओं से यूपी चुनाव की तैयारी में एकजुट होने का आह्वान किया था। बसपा मुखिया ने कहा था कि यूपी में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को अभी से जुट जाना होगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



