TRENDING TAGS :
लखनऊ में बैंकों की सुरक्षा पर लखनऊ पुलिस का खास प्लान! JCP ने दिए सख्त निर्देश, 'पूरी तरह से एक्टिव रहें CCTV कैमरे'
लखनऊ में संयुक्त पुलिस आयुक्त बबलू कुमार ने बैंक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अहम बैठक की। बैंकों और पुलिस के बीच बेहतर समन्वय के निर्देश दिए गए। सीसीटीवी, एटीएम गार्ड, नकद वितरण सुरक्षा और आपातकालीन ड्रिल पर भी विशेष जोर दिया गया।
Lucknow News: लखनऊ में बैंक सुरक्षा को लेकर अब लापरवाही नहीं चलेगी। सोमवार को संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) बबलू कुमार ने बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अहम बैठक बुलाई। डालीगंज स्थित जॉइंट कमिश्नर के कार्यालय में हुई इस बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक, जिला समन्वयक, शाखा प्रबंधक, सुरक्षा प्रमुख व एटीएम सेल प्रभारी समेत कई बैंक अधिकारी शामिल रहे। बैठक में बैंक सुरक्षा से जुड़े 10 से अधिक बिंदुओं पर गहन चर्चा हुई। जॉइंट कमिश्नर बबलू कुमार ने निर्देश दिए कि हर बैंक अपने कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन कराए और शाखाओं में सुरक्षा उपकरणों को पूरी तरह सक्रिय रखे।
बैंक सुरक्षा पर लखनऊ पुलिस का फोकस, UPCOP App पर सत्यापन अनिवार्य
संयुक्त पुलिस आयुक्त बबलू कुमार ने कहा कि बैंक जनता की आर्थिक सुरक्षा का केंद्र हैं। इसलिए वहां की संरचनात्मक और भौतिक सुरक्षा में कोई चूक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी बैंकों को निर्देशित किया कि प्राइवेट कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन अनिवार्य रूप से UPCOP App या लखनऊ पुलिस की वेबसाइट के माध्यम से कराया जाए। बैंक भवन सुरक्षा नियमों के तहत मजबूत रखे जाएं, वहीं संवेदनशील क्षेत्रों की शाखाओं में नियमित पुलिस निरीक्षण और चेकिंग सुनिश्चित की जाए। एटीएम पर तैनात सुरक्षा गार्डों की उपस्थिति हर समय रहे और स्थानीय पुलिस द्वारा उनकी चेकिंग की व्यवस्था बनाई जाए।
तकनीकी निगरानी और इमरजेंसी ट्रेनिंग पर जोर
जॉइंट कमिश्नर लॉ एंड आर्डर बबलू कुमार की बैठक में यह भी तय किया गया कि सभी बैंकों में लगे CCTV कैमरे पूरी तरह कार्यशील हों और उनकी गुणवत्ता की समय-समय पर जांच की जाए। बैंकों के अलार्म सिस्टम और फायर सेफ्टी उपकरणों की भी नियमित जांच अनिवार्य होगी। साथ ही, शाखा प्रबंधकों को अलार्म बजने की स्थिति में मॉक ड्रिल कर कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए गए। बैंक परिसरों में किसी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखने पर तत्काल नजदीकी थाने या चौकी को सूचना देने के निर्देश जारी किए गए। इसके साथ ही नकद वितरण एजेंसियों की नियमित बैठकें करने और उनके गार्डों का सत्यापन कराने पर भी जोर दिया गया।
मासिक पुलिस- बैंक बैठक से होगा सुरक्षा प्लान का मूल्यांकन
बैठक के अंत में बैंकों के अधिकारियों ने अपनी समस्याएं और सुझाव भी रखे, जिन पर पुलिस ने गंभीरता से विचार किया। JCP लॉ एंड आर्डर बबलू कुमार ने सभी बैंकों को अपनी सुरक्षा कार्ययोजना तैयार कर उसे लागू करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि थाना स्तर पर हर माह बैंक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जाएगी, जिसमें सुरक्षा मानकों और संभावित खतरों का विश्लेषण होगा। इस पहल का मकसद बैंकिंग सिस्टम में सुरक्षा समन्वय और त्वरित प्रतिक्रिया व्यवस्था को मजबूत करना है ताकि लखनऊ में किसी भी बैंक में अपराध या चोरी की घटना पर तत्काल और प्रभावी कार्रवाई की जा सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!