Lucknow News: सीएम योगी पहुंचे मेदांता अस्पताल, राजभर से मुलाकात कर स्वास्थ्य की ली जानकारी!

Lucknow News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने व्यक्तिगत रूप से आज ओमप्रकाश राजभर के स्वास्थ्य की पूरी जानकारी ली।

Priya Singh Bisen
Published on: 24 Sept 2025 1:44 PM IST (Updated on: 24 Sept 2025 1:54 PM IST)
Lucknow News
X

Lucknow News

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजनीति में आज 24 सितंबर यानी मंगलवार का दिन आत्मीयता और संवेदनशीलता का गवाह बना। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वित्त संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के स्वास्थ्य की जानकारी ली। वे इस वक़्त मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं।


सीएम योगी आदित्यनाथ ने व्यक्तिगत रूप से आज ओमप्रकाश राजभर के स्वास्थ्य की पूरी जानकारी ली। उन्होंने मंत्री जी के प्रति आत्मीय स्नेह प्रकट करते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की मंगलकामनाएँ दीं। योगी ने कहा कि राजभर प्रदेश सरकार के लिए एक महत्वपूर्ण साथी हैं और उनके जल्द स्वस्थ होकर जनसेवा में सक्रिय होने की सबको प्रतीक्षा है।

सुरेश खन्ना भी रहे मौजूद

इस दौरान प्रदेश सरकार के वरिष्ठ नेता और वित्त संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना भी अस्पताल में मौजूद रहे। उन्होंने भी राजभर के स्वास्थ्य लाभ की जानकारी लेते हुए डॉक्टरों से उनके इलाज के बारे में चर्चा की और शुभकामनाएँ दीं।

मेदांता अस्पताल का वातावरण उस समय आत्मीयता और सम्मान की भावना से ओत-प्रोत हो उठा, जब सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य नेताओं ने राजभर से मुलाकात की। अस्पताल परिसर में मौजूद कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों ने इस मुलाकात को बेहद प्रेरणादायी पल बताया। उनका कहना था कि यह मुलाकात न सिर्फ राजभर जी के लिए सहारा बनी, बल्कि कार्यकर्ताओं के लिए भी आश्वासन है कि उनका जननायक जल्द ही ऊर्जा और संकल्प के साथ सक्रिय होकर राजनीति में वापस लौटेंगे।

बता दे, राजनीतिक गलियारों में भी इस मुलाकात को सकारात्मक रूप में देखा जा रहा है। इससे यह संकेत मिला है कि सरकार अपने हर साथी और सहयोगी के साथ खड़ी है। विशेष्कर तब, जब वह स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों से लड़ रहे हों।

फिलहाल डॉक्टरों के मुताबिक, उनका स्वास्थ्य स्थिर है। शुभचिंतकों को उम्मीद है कि वे बहुत जल्द पूरी तरह स्वस्थ होकर सक्रिय राजनीति में अपनी मजबूत भूमिका निभाते दिखाई देंगे।

1 / 5
Your Score0/ 5
Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Mail ID - [email protected]

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!