योगी जी! डॉक्टर बनना है, एडमिशन करा दीजिए..., मासूम मायरा की माँग पर CM ने तुरंत अफसरों को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘जनता दर्शन’ में कानपुर से नन्हीं मायरा अपनी मां के साथ पहुंची थी।

Shishumanjali kharwar
Published on: 1 Sept 2025 11:16 AM IST (Updated on: 1 Sept 2025 12:21 PM IST)
CM Yogi Adityanath Janta Darshan
X

CM Yogi Adityanath Janta Darshan

CM Yogi Adityanath Janta Darshan: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर ‘जनता दर्शन’ के दौरान जनता की फरियाद को सुना। मुख्यमंत्री एक-एक कर सभी फरियादियों के पास पहुंचे और गंभीरतापूर्वक सभी की समस्याओं को सुना। इसके बाद अधिकारियों को समस्याओं के समय से निस्तारण करने के निर्देश दिये।

इस दौरान एक मासूम की तोतली बोली ने सभी मंत्रमुग्ध कर दिया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘जनता दर्शन’ में कानपुर से नन्हीं मायरा अपनी मां के साथ पहुंची थी। नन्हीं मायरा के एडमिशन की फरियाद लेकर मां पहुंची थी।

मुख्यमंत्री के सामने मासूम की मां ने बताया कि वह कानपुर से बेटी के एडमिशन के लिए अनुरोध करने को यहां पहुंची है। क्योंकि कानपुर में उसकी बेटी को प्रवेश नहीं मिल पाया था। मां की बातों को सुनने के बाद सीएम योगी ने आश्वासन देते हुए कहा कि उसका दाखिला हो जाएगा। सीएम की बातों को सुनकर मां और उसकी बेटी दोनों की बेहद खुश हो गये।

सीएम योगी ने अफसरों को दिए निर्देश

जनता दर्शन कार्यक्रम में कानपुर की एक महिला अपने मासूम बेटी के साथ पहुंची। वह मुख्यमंत्री से बेटी के प्रवेश के लिए अनुरोध करने आयी थी। सीएम योगी के सामने पहुंचते ही महिला ने बेटी के दाखिले की बात कही। इस पर सीएम योगी ने मासूम मायरा से पूछा कि क्या चाहिए तुमको।

इस पर मासूम ने अपनी तोतली बोली में कहा कि योगी जी! मेरा एडमिशन करा दीजिए। इस पर सीएम योगी ने पूछा कि अच्छा, फिर क्या बनना है तुमको। इस पर मासूम से बिना देर लगाए तुरंत कहा कि मैं बड़ी होकर डॉक्टर बनूंगी। मासूम की बातों को सुनकर सीएम योगी ने तुरंत अधिकारियों को एडमिशन की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये। वहीं मासूम को सीएम योगी ने चॉकलेट भी दिया।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!