TRENDING TAGS :
Lucknow News: लखनऊ में व्यापारियों ने रक्षा मंत्री से की मुलाकात: व्यापारी कल्याण बोर्ड के गठन की मांग, 6 बड़ी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
Lucknow News:लखनऊ में व्यापारियों ने बिजली दरों में प्रस्तावित वृद्धि समेत 6 मांगों को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। उन्होंने व्यापारी कल्याण बोर्ड के गठन, बाजारों की सड़कों की मरम्मत, जीएसटी सरलीकरण, बेसमेंट दुकानों को नियमित करने और ट्रैफिक-पार्किंग सुधार की मांग की।
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में व्यापारियों ने बिजली दरों में प्रस्तावित वृद्धि के विरोध में जोरदार तरीके से अपनी आवाज उठाई है। व्यापारियों ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस दौरान व्यापारियों ने छह प्रमुख मांगों को लेकर सरकार से तत्काल कदम उठाने की अपील की। इस प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष अशोक मोतियानी, महामंत्री अनिल बजाज, रत्न मेघानी, प्रभु जालान, श्याम कृषनानी, पुनीत लालचंदानी, सुशील गुरनानी और संजय जसवानी शामिल रहे। मुलाकात के समय लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल भी व्यापारियों के साथ मौजूद थीं।
बिजली दरों में प्रस्तावित बढ़ोतरी पर जताई कड़ी आपत्ति
इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिजली के दाम बढ़ाने का प्रस्ताव सरकार के पास लंबित है, जो कि मौजूदा समय में पूरी तरह अनुचित है। व्यापारियों ने स्पष्ट कहा कि इस तरह की बढ़ोतरी से व्यापार जगत में भारी नाराजगी फैलेगी। वर्तमान समय में जब प्रदेश चुनाव के मुहाने पर खड़ा है और व्यापार पहले ही मंदी की मार झेल रहा है, ऐसे में बिजली दरों में किसी भी तरह की बढ़ोतरी व्यापारियों पर अतिरिक्त बोझ बन जाएगी। व्यापारियों ने यह भी मांग की कि बाजारों में फैले बिजली के तारों के मक्कड़जाल को जल्द हटाया जाए।
अमीनाबाद और प्रताप मार्केट की सड़कों की मरम्मत की मांग
व्यापारियों ने लखनऊ के अमीनाबाद और प्रताप मार्केट जैसे भीड़भाड़ वाले बाजारों की जर्जर सड़कों की मरम्मत की मांग की। उन्होंने कहा कि टूटी-फूटी सड़कों की वजह से ग्राहकों और व्यापारियों दोनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस दिशा में नगर निगम को शीघ्र कार्रवाई करनी चाहिए ताकि व्यापारिक गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित हो सकें।
व्यापारी कल्याण बोर्ड के गठन की उठी मांग
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने पर व्यापारियों ने उनसे मांग की कि व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन जल्द से जल्द किया जाए ताकि व्यापारियों की समस्याएं एक संस्था के माध्यम से सीधे सरकार तक पहुंच सकें। उन्होंने विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया कि इस बोर्ड में राजनीति से हटकर ईमानदार व्यापारी प्रतिनिधियों को ही शामिल किया जाए, न कि राजनीतिक चेहरों को।
दुकान-बेसमेंट पर राहत की मांग, सरकार के हालिया निर्णय का स्वागत
वहीं व्यापारी संगठनों ने प्रदेश सरकार द्वारा मकानों में दुकानें बनाने की अनुमति के फैसले का स्वागत किया और साथ ही मांग की कि जिन बाजारों में पहले से दुकानों में बेसमेंट बने हुए हैं, उन्हें भी नियमित किया जाए। इससे व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी।
ऑनलाइन कारोबार से नुकसान, ट्रैफिक और पार्किंग पर उठाए सवाल
व्यापारियों ने कहा कि ऑनलाइन कारोबार की वजह से बाजारों से ग्राहक लगातार दूर होते जा रहे हैं। इसके साथ ही बाजारों में ट्रैफिक जाम और पार्किंग की समस्याएं चरम पर हैं, जिससे ग्राहक बाजारों की ओर रुख नहीं करते। व्यापारी नेताओं ने सुझाव दिया कि प्रमुख बाजारों में ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए ताकि ग्राहकों को फिर से बाजारों की तरफ आकर्षित किया जा सके।
जीएसटी को सरल बनाने की मांग
इस दौरान व्यापारी नेताओं ने यह भी कहा कि जीएसटी प्रणाली को सरल और व्यावहारिक बनाया जाए ताकि छोटे व्यापारियों को राहत मिल सके और उन्हें अनावश्यक परेशानियों से छुटकारा मिले।
व्यापारियों ने की सीधी अपील
इस मौके पर व्यापारियों ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से आग्रह किया कि इन सभी मांगों पर सरकार तुरंत ध्यान दे और उचित कदम उठाए, जिससे व्यापार और बाजार दोनों को संजीवनी मिल सके। ज्ञापन सौंपने के बाद व्यापारियों ने राजनाथ सिंह का जोरदार स्वागत किया और आभार जताया।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge