TRENDING TAGS :
मंडलायुक्त ऑफिस पर BJP का निजी विज्ञापन लगाए जाने पर बवाल ! एफआईआर की उठी मांग
Lucknow Today News: लखनऊ मंडलायुक्त कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी का निजी विज्ञापन लगाए जाने को लेकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
Lucknow Today News (photo credit: social media)
Lucknow Today News: आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर लखनऊ मंडलायुक्त कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी का निजी विज्ञापन लगाए जाने को लेकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने इस पत्र की प्रति मंडलायुक्त को भी प्रेषित की है।
अमिताभ ठाकुर ने अपनी शिकायत में कहा है कि लखनऊ के मंडलायुक्त कार्यालय की दीवार पर भाजपा का एक ऐसा विज्ञापन लगाया गया है, जो देखने में सरकारी विज्ञापन जैसा प्रतीत होता है, लेकिन वास्तव में यह निजी विज्ञापन है। इस पर भाजपा का चुनाव चिन्ह 'कमल' स्पष्ट रूप से अंकित है, जबकि नियमानुसार किसी भी विज्ञापन पर मुद्रक और प्रकाशक का नाम अनिवार्य रूप से लिखा जाना चाहिए। इस विज्ञापन पर ऐसा कोई विवरण नहीं दिया गया है।
आचार संहिता और प्रशासनिक मर्यादाओं का उल्लंघन
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर मंडलायुक्त कार्यालय जैसे एक संवेदनशील और महत्वपूर्ण सरकारी संस्थान की दीवार पर इस प्रकार के राजनीतिक निजी विज्ञापन लगाए जाने को गंभीर विषय बताया और इसे आचार संहिता एवं प्रशासनिक मर्यादाओं का उल्लंघन करार दिया। अमिताभ ठाकुर ने इस पूरे मामले को लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ बताते हुए तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
सीएमओ कानपुर नगर विवाद में हाई कोर्ट के आदेश के तत्काल पालन की मांग
वही आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आज यूपी के मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर सीएमओ कानपुर नगर विवाद में कानून का और अधिक मखौल तत्काल रूकवाते हुए हाईकोर्ट के आदेश का अविलंब पालन कराए जाने की मांग की है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर कहा है कि उनकी पार्टी इस मामले में संबंधित अधिकारियों द्वारा शालीनता से हाईकोर्ट के आदेश का अविलंब पालन करण डॉ हरिदत्त नेगी को औपचारिक रूप से सीएमओ कानपुर नगर के पद पर पदस्थापित किए जाने की मांग करती है, ताकि प्रदेश में कानून का राज बना रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!