अजय शर्मा आत्महत्या प्रकरण: जांच में नहीं निकला बिजली का मामला, पारवारिक व अवसाद से था परेशान

Bulandshahr News: बुलंदशहर निवासी अजय शर्मा ने पारिवारिक विवाद और अवसाद के चलते लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।

Sandeep Tayal
Published on: 12 Sept 2025 6:27 PM IST (Updated on: 12 Sept 2025 7:55 PM IST)
अजय शर्मा आत्महत्या प्रकरण: जांच में नहीं निकला बिजली का मामला, पारवारिक व अवसाद से था परेशान
X

Bulandshahr News

Bulandshahr News: बुलंदशहर के अजय शर्मा द्वारा गृह क्लेश, परिवार से अलग रहने और विद्युत विभाग द्वारा की गई कार्रवाई से अवसाद में आने के बाद लखनऊ स्थित सीएम आवास पर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली गई। ये बात आत्महत्या के बाद आनन फानन में की गई जांच में उल्लेखित की गई है।

आत्महत्या के बाद जांच में खुलासा..नहीं थी कोई समस्या,परिजनों के बयान किए कलमबंद

दरअसल शुक्रवार को बुलंदशहर अजय शर्मा (52) पुत्र सत्यदेव शर्मा ततारपुर द्वारा लखनऊ में मुख्य मंत्री आवास पर विषाक्त पदार्थ खाकर आत्म हत्या कर ली गई।बेटा मोहित गाजियाबाद में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। अजय शर्मा से बरामद दस्तावेजों के आधार पर डीएम ने तत्काल एसडीएम सदर से प्रकरण की जांच कराई, जांच रिपोर्ट के आधार पर बताया कि अजय कुमार (52) पुत्र सत्यदेव शर्मा निवासी ततारपुर थाना कोतवाली देहात तहसील व जिला बुलन्दशहर विगत कई वर्ष से अपने परिवार से अलग रह रहे थे। इनके परिवार में इनकी पत्नी व दो पुत्र तथा दो पुत्रियॉ हैं।

कुछ दिन पहले परिवारीजन से लड़ाई-झगडा हुआ था, जिस संबंध में परिवारीजन द्वारा पुलिस को 112 पर सूचित किया गया था। मौके पर अजय कुमार की पत्नी अनीता शर्मा तथा उनके पुत्र पुष्कर शर्मा तथा गांव के अन्य व्यक्तियों के बयान अंकित किये गये। उपरोक्त व्यक्तियों ने अपने बयानों में उल्लेख किया कि अजय शर्मा स्वभाव से झगडालू किस्म तथा गुस्सैल प्रवृत्ति के थे। अजय शर्मा द्वारा पूर्व में अपने पिता सत्यदेव शर्मा पर भी चाकू से हमला किया था। परिवारिक विवाद के चलते अजय कुमार अपने परिवारीजन से अलग रहते थे। परिवारीजन द्वारा बताया गया कि श्री अजय शर्मा द्वारा विगत कुछ दिन से नशा करना प्रारम्भ कर दिया था। प्रथमदृष्टया प्रकरण में प्रतीत होता है कि अजय कुमार परिवारिक विवाद के चलते तथा परिवारीजन से अलग रहने के कारण मानसिक रूप से परेशान थे।

घटना के समय अजय कुमार के पास से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र में उल्लिखित तथ्यों की जांच मुख्य अभियन्ता, विद्युत बुलन्दशहर से करायी गयी। तो मुख्य अभियन्ता, विद्युत बुलन्दशहर ने अपनी आख्या में बताया कि आता चक्की चलते थे, दो बार बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है।पूर्व में 7.5 एचपी का बिजली कनेक्शन था, जिसे पीड़ी करा लिया था, बिजली चोरी के मामले में अजय शर्मा ने कोर्ट में वाद दायर कर रखा था। बताया कि गृह क्लेश और परिवार से अलग रहने के कारण अवसाद में आने पर अजय शर्मा द्वारा आत्महत्या का कदम उठाया गया। अजय शर्मा की मौत के बात परिवार में कोहराम मचा है। परिजन शव आने का इंतजार कर रहे है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!