Bulandshahr News: देवर की हत्या करने वाली भाभी प्रेमी संग गिरफ्तार

Bulandshahr News: डिबाई पुलिस ने चार दिन में खोला ब्लाइंड मर्डर केस, अवैध संबंधों की पोल खुलने के डर से भाभी ने प्रेमी संग मिलकर की देवर की हत्या।

Sandeep Tayal
Published on: 23 Oct 2025 6:06 PM IST
Devars murderer arrested with Bhabhi Premi
X

देवर की हत्या करने वाली भाभी प्रेमी संग गिरफ्तार (Photo- Newstrack)

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर के डिबाई कोतवाली पुलिस ने महज 4 दिन में भूपेंद्र हत्याकांड का खुलासा कर दिया, बुलंदशहर के एसपी ग्रामीण डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि भूपेंद्र ने अपनी भाभी को उसके प्रेमी गौरव के साथ देख लिया था, दोनों के अवैध संबंधों की पोल न खुल जाए इसीलिए भाभी ने प्रेमी संग मिल देवर की हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक भूपेंद्र की भाभी वर्षा और उसके प्रेमी गौरव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

अवैध संबंधों में बाधक बनने पर भाभी ने प्रेमी संग मिल की थी देवर की हत्या

18.07.2025 को भूपेंद्र पुत्र अजीत सिंह निवासी ग्राम घुसराना हरिसिंह थाना डिबाई बुलन्दशहर की अज्ञात हत्यारे ने हत्या कर शव को खेत में फैंक फरार हो गए थे। मृतक के पिता ने अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध पुत्र की हत्या के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसपी देहात डॉ तेजवीर सिंह ने बताया कि ब्लाइंड मर्डर केस के खुलासे को पुलिस टीमें लगी थी। वैज्ञानिक संसाधनों का प्रयोग कर पुलिस ने संदेह के आधार पर जैसे ही मृतक की भाभी वर्षा को हिरासत में ले पूछताछ की तो हत्याकांड का खुलासा हो गया।

पुलिस ने भूपेंद्र हत्याकांड में मृतक की भाभी वर्षा पत्नी राजेश निवासी ग्राम घुसराना हरिसिंह थाना डिबाई और उसके प्रेमी गौरव पुत्र सतीशचन्द्र निवासी मौहल्ला हरिश डिबाई को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों से पूछताछ के बाद एसपी देहात ने बताया कि वर्षा अपने देवर भूपेन्द्र की शादी अपनी बहन से करवाना चहाती थी, लेकिन भूपेन्द्र ने उसकी बहन से शादी न कर उसके मामा की लडकी से शादी कर ली, यही नहीं भूपेन्द्र को वर्षा और गौरव के प्रेम सम्बन्ध के बारे में जानकारी हो गयी थी, जिसका भूपेंद्र ने विरोध करना शुरू कर दिया, अवैध संबंधों की पोल खुल न जाए इसीलिए दोनों ने मिलकर भूपेंद्र की हत्या कि योजन बनाई।

योजनानुसार 18-07-2025 को भूपेन्द्र को धोखे से ग्राम घुसराना हरिसिंह की पुलिया पर बुलाया तथा वहां पर गौरव द्वारा अपने साथी छोटे सिंह के साथ मिलकर भूपेन्द्र के गले में रस्सी का फंदा लगा कर उसकी हत्या कर दी तथा शव को उठाकर सड़क के खडंजे पर 200 मीटर दूर फेंक कर फरार हो गये। पुलिस फरार आरोपी छोटे सिंह की तलाश में जुटी है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!