TRENDING TAGS :
Bulandahahr News: बुलंदशहर दौरे पर अजय राय, शहीद प्रभात गौड़ को दी श्रद्धांजलि, परिजनों से मिले
Bulandahahr News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- यूपी में गुंडाराज, न्याय के लिए आत्महत्या को मजबूर लोग।
बुलंदशहर दौरे पर अजय राय, शहीद प्रभात गौड़ को दी श्रद्धांजलि, परिजनों से मिले (Photo- Newstrack)
Bulandahahr News: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर यूपी के बुलंदशहर पहुंचे और जम्मू कश्मीर में शहीद हुए सूबेदार प्रभात गौड़, लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर आत्महत्या करने वाले अजय शर्मा और हापुड़ के सिरोधन में अपहरण कर हत्या किए गए सूफियान के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की, अजय राय ने कहा कि हर सुख दुख में कांग्रेस आपके साथ है।
प्रदेश अध्यक्ष अजय राय कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ नरसैना थाना क्षेत्र के गांव पाली आनंदगढ़ी में शहीद प्रभात गौड़ के पिता सत्यप्रकाश गौड़ और बच्चों से मिले। कांग्रेस और राहुल गांधी की तरफ से संवेदना व्यक्त की। जिसके बाद अजय राय गांव ततारपुर पहुंचे और मुख्यमंत्री आवास पर आत्महत्या करने वाले अजय शर्मा के परिवार से मिलकर दुख साझा किया। हापुड़ के सिरोधन में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय अपहरण कर हत्या किए गए नौजवान सूफियान के परिवार से मुलाकात की और न्याय के लिए प्रदेश में आवाज उठाने का आश्वासन दिया।
यूपी में गुंडाराज, न्याय के लिए आत्महत्या कर रहे लोग : अजय राय
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने तीनों परिवारों का दुख साझा करने बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि अफसोस कि बात है कि देश पर जान न्योछावर करने वाले शहीद प्रभात गौड़ के लिए न तो सरकार ने संवेदना व्यक्त की और न ही कोई आर्थिक मदद दी है ।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार देशभक्ति का दिखावा करती हैं, उन्होंने कहा कि यूपी में चारों तरफ गुंडाराज है, लोग न्याय के लिए मुख्यमंत्री आवास पर आत्महत्या कर रहे हैं । अजय राय ने कहा कि कांग्रेस हमेशा आमजन की लड़ाई लड़ती है। अजय राय ने कहा कि अजय शर्मा की मौत के लिए जिम्मेदार अफसरों पर कार्यवाही होनी चाहिए । सूफियान के हत्यारोपियों को पुलिस तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजे।
इससे पहले स्याना के चौकी सराय पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष को रिसीव किया। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान, वीरेंद्र शर्मा एड, मनीष चतुर्वेदी, ऋषि गौतम, मुकेश रजक, किशन चौधरी, प्रशांत बाल्मिकी, विजय जैनवाल, प्रमोद कौशिक, कृष्ण मोहन सिंह, नितिन शर्मा, शकील अहमद, मिंटू चौधरी, डॉ शखावत, नरेश बाल्मिकी, इमरान फरीदी, हनीफ बेग, डॉ सईद, मुनाजिम खान, राजेंद्र जाटव, साहिल शाह, युधिष्ठिर शर्मा ,पूजा चौधरी, आरजू, प्रवेश शर्मा, विमलेश बाल्मिकी, खुशनसीब चौधरी, राजेंद्र प्रजापति, फिरोज खान, लक्ष्मी नारायण शर्मा, धर्मेंद्र सिरोही, रिक्की सिरोही आदि मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!