TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: साइको भाई का नाइफ अटैक, चाकुओं से बहन को गोद रहे भाई को पब्लिक ने पीटा, गिरफ्तार
Bulandshahr News: अवैध संबंधों के शक में बुलंदशहर में एक भाई ने बीच सड़क पर बहन पर चाकू से हमला कर दिया। पब्लिक ने आरोपी की पिटाई कर पुलिस के हवाले किया।
साइको भाई का नाइफ अटैक, चाकुओं से बहन को गोद रहे भाई को पब्लिक ने पीटा, गिरफ्तार (Photo- Newstrack)
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में अवैध संबंधों के शक में एक भाई के भाई के सिर ऐसा खून सवार हुआ कि उसने सरे आम बीच सड़क पर अपनी बहन को चाकुओं से गोदकर लहूलुहान कर दिया, पब्लिक ने भी सनकी भाई की रेंज हाथ पकड़ की जमकर धुनाई कर डाली, बहन को चाकुओं से गोदते सनकी भाई की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सिकंद्राबाद के सीओ भास्कर मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने गंभीर रूप से घायल महिला को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है, जब कि आरोपी आशु को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि सनकी आरोपी का दावा है कि अवैध संबंधों का विरोध करने पर बहन ने परिवार को झूठे केस में फसवाने की धमकी दे रही थी।
जानिए क्या है लाइव वायरल वीडियो में
बुलंदशहर जनपद के सिकंद्राबाद कोतवाली क्षेत्र के दादरी गेट पुलिस चौकी के निकट कुछ घंटे पहले एक साइको भाई के खूनी हमले का वीडियो वायरल हुआ, वीडियो में मासूम नाम के साइको भाई ने सड़क पर ही बहन के खून से होली खेल डाली, अपनी बहन को पकड़ा और उस पर चाकुओं से कई वार कर डाले, हाथ में चाकू ले चेहरे, पेट हाथ आदि पर वार कर लहूलुहान कर दिया, हालांकि राहगीरों ने खूनी हमले को देख लहूलुहान महिला को बचाया और आरोपी की लाठी, लोहे के पाइप, लाठी घुसो से जमकर धुनाई कर डाली, पूरी घटना सरे राह बीच सड़क पर हुई, जिसका पब्लिक ने वीडियो बना वायरल कर दिया।
सनकी भाई बोला..अवैध संबंधों के विरोध पर केस में फसाने की दे रही थी धमकी
सिकंद्राबाद के सीओ भास्कर मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करा दिया है, उपचाराधीन है। आरोपी आशु को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का दावा है कि उसकी बहन के एक अन्य युवक से अवैध संबंध हो गए, जिसे मिलवाने के लिए घर लेकर आई थी, परिजनों ने इसका विरोध किया तो झूठे केस में फसवाने को धमकी देने लगी, इसी बात को लेकर भाई ने बहन ओर कर दिया कातिलाना हमला।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!