TRENDING TAGS :
बुलंदशहर: कांस्टेबल की पुत्रवधू को 5 दिन बाद पुलिस ने घर से मुक्त कराया, FIR दर्ज
Bulandshahr News: दहेज उत्पीड़न के मामले में पति-ससुर-सास और ननद के खिलाफ FIR, महिला को अस्पताल में भर्ती
Bulandshahr News
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के ककोड़ थाना क्षेत्र में विवाहिता को भूखा रख 5 दिन से ससुरालियों द्वारा घर में बंधक बनाकर रखने और पुलिस द्वारा मुक्त कराने का मामला प्रकाश में आया है। बाकायदा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें घर के अंदर से ताला लगा है और बाहर पुलिसकर्मी मकान के अंदर मौजूद पीड़िता से घटना की जानकारी ले रहे है। हालांकि पुलिस ने ताला खुलवाकर विवाहिता को मुक्त करा अस्पताल में भर्ती कराया है। ककोड़ थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दहेज उत्पीड़न का मामला है। पीड़िता के पिता ने पीड़ित पुत्री के पति, सास, ससुर और ननद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस ने बनाई वीडियो, हुई वायरल
ककोड़ थाना क्षेत्र के ग्राम अख्तियारपुर में मुजफ्फरनगर में तैनात कांस्टेबल महाराज सिंह का घर स्थित है। जहां का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो सोमवार का है। जिसमें एक महिला कांस्टेबल के साथ ककोड़ पुलिस महाराज सिंह के घर के बाहर खड़ी दिख रही है, घर के अंदर कांस्टेबल की पुत्रवधू सपना, पत्नी बीना देवी, ननद योगिता और एक बच्ची दिख रही है। वीडियो में मकान के गेट का अंदर ताला लटका दिख रहा है। मकान में कैद विवाहिता बाहर खड़ी महिला कांस्टेबल को ससुरालियों द्वारा 5 दिन से भूखा प्यासा रख उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आप बीती बता रही है।
बुलंदशहर ब्रेकिंग
— Newstrack (@newstrackmedia) September 15, 2025
यूपी: बुलंदशहर के ककोड़ में विवाहिता को भूखा रख 5 दिन से ससुरालियों ने घर में बंधक बनाकर रखा, पुलिस ने कराया मुक्त
घर का अंदर से लगा लेते है ताला, पति, सास, ससुर, और ननद व देवर पर 5 दिन से भूखा प्यासा रखकर बंधक बनाकर रखने का आरोप
पुलिस ने विवाहिता को मुक्त… pic.twitter.com/0lZqaIYtxB
पति,सास,ससुर, ननद पर हुई FIR
दरअसल रतनलाल पुत्र मौमराज सिंह ग्राम औलीना थाना औरंगाबाद में 9.5.2021 को अपनी पुत्री सपना का विवाह ककोड़ थाना क्षेत्र के गांव
अख्तियारपुर निवासी
कांस्टेबल महाराज सिंह के पुत्र कपिल के साथ किया था। आरोप है कि
शादी के बड़ी पति नशा करके पत्नी का उत्पीड़न करता है। ससुराल पक्ष के लोग विवाहिता को पांच पांच दिन के लिए कमरे में बंद कर देते है, भूखा प्यासा रखते है। अतिरिक्त दहेज में 5 लाख रुपए की मांग करते है। मामले की शिकायत पर मौके पर पहुंची ककोड़ पुलिस को घर में अंदर से ताला लगा मिला, पीड़िता रो रोकर सास पति और ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगा रही थी। पुलिस ने महिला को घर से निकाल मैडिकल परिक्षण कराया। इस मामले में दर्ज कराई रिपोर्ट में पीड़िता के पिता ने कहा है कि सपना के ससुर महाराज सिंह उर्फ भोले मुजफ्फरनगर में मुख्य आरक्षी पद पर सेवारत है।
आरोप है कि 14/09/2025 की रात को सपना का पति कपिल ने नशे की हालत में सपना के साथ मारपीट की, पांच दिन पहले से कमरे में सपना को सुसराल वालों ने बंद कर रखा था, सपना को जैसे ही मौका मिला तो उसने अपने पिता पर फ़ोन करके घटना से अवगत कराया। ककोड़ थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि विवाहिता के पिता ने अपनी पुत्री सपना के पति कपिल, ससुर महाराज सिंह, सास बीना देवी, ननद योगिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला दहेज उत्पीड़न का है। जांच की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!