TRENDING TAGS :
बुलंदशहर: सर्राफा व्यापारी के लुटेरों को पुलिस ने मुठभेड़ में कर डाला लंगड़ा, तीसरा भी गिरफ्तार
Bulandshahr News: बुलंदशहर में मुठभेड़ के बाद सर्राफा लुटेरे गिरफ्तार, दो हुए घायल
Bulandshahr Police Encounter
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है। देर रात को नरसैना थाना क्षेत्र में में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें हापुड़ के लुटेरे राकेश और फैजान लंगड़े हो गए, जब कि राकेश को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया, स्याना के सीओ प्रखर पाण्डेय ने बताया कि 5 सितंबर को बुग़रासी के सर्राफा व्यापारी से 5 बदमाशों ने नगदी और आभूषणों सहित लाखों की लूट की थी
राकेश बाटा और फैजान हुए लंगड़े
स्याना के सीओ प्रखर पाण्डेय ने बताया कि देर रात को थाना नरसैना पुलिस व स्वाट टीम ने एक सूचना के आधार पर केला मोड़ बैरियर पर संदिग्ध व्यक्तियों ओर वाहनो की चैकिंग शुरू कर दी कि तभी एक बाइक पर सवार 3 संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखायी दिए, जिनको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया, नहीं रुके तथा बाइक को तेजी से मोड़कर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरु कर दी। पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में 2 बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गये, घायल अवस्था में गिरफ्तार बदमाशों की पहचान फैजान पुत्र शाहिद निवासी ग्राम शेरपुर थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़, हाल पता-एनटीपीसी रोड कस्बा व थाना जार्चा जनपद गौतमबुद्धनगर , राकेश उर्फ रिंकू उर्फ बाटा पुत्र कलुआ गिरि निवासी ग्राम बछेड़ा खुर्द थाना पिलखुआ जनपद हापुड़ के रूप में हुई है।
जब कि पुलिस ने तीसरे बदमाश वसीम पुत्र रहीश अहमद निवासी कस्बा व थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़ कोंगहराबंदी के गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाशों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। बदमाशों के कब्जे से लूटे गए कुछ आभूषण,अवैध असलहा, कारतूस व बाइक बरामद की गई है। सीओ ने बताया कि05.09.2025 को थाना नरसैना क्षेत्रान्तर्गत एक सर्राफा व्यापारी से आभूषणों का बैग और नगदी लूट लुटेरे फरार हो गए थे। रिंकू बाटा के खिलाफ 8 और फैजान के खिलाफ 2 मामले अलग अलग थानों में दर्ज है
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!