TRENDING TAGS :
बुलंदशहर: हरे पेड़ो के कटान को लेकर हुए विवाद में पुलिस की मौजूदगी में दो पक्षों में दे दना दन मारपीट, वीडियो वायरल
Bulandahahr News: नरसैना थाना क्षेत्र में अनुमति से अधिक हरे पेड़ो के काटे जाने के आरोपों को लेकर हुए जांच करने पहुंची पुलिस प्रशासन और वन विभाग की टीम की मौजूदगी में दो पक्ष आपस में भीड़ गए और दोनों पक्षों में पुलिस की मौजूदगी में जमकर दे दना दन मारपीट हुई
Bulandshahr News
Bulandahahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के नरसैना थाना क्षेत्र में अनुमति से अधिक हरे पेड़ो के काटे जाने के आरोपों को लेकर हुए जांच करने पहुंची पुलिस प्रशासन और वन विभाग की टीम की मौजूदगी में दो पक्ष आपस में भीड़ गए और दोनों पक्षों में पुलिस की मौजूदगी में जमकर दे दना दन मारपीट हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, स्याना के SDM ने बताया कि नियमानुसार ग्राम समाज की भूमि से तहसीलदार स्याना द्वारा 42 पेड़ो के काटने की परमिशन दी गई। जांच के दौरान ज्यादा पेड़ो के काटे जाने की पुष्टि नहीं है। हालांकि DFO हरेंद्र सिंह का कहना है कि ग्राम समाज की भूमि पर विकास कार्य कराए जाने की बात कहते हुए परमिशन ली गई होगी, मारपीट करने वाले 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बुलंदशहर ब्रेकिंग
— Newstrack (@newstrackmedia) August 20, 2025
यूपी: बुलंदशहर में हरे पेड़ो के काटन को लेकर हुए विवाद में पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में भिड़े दो पक्ष
जमकर हुई मारपीट, चले लात घूंसे, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।
ग्राम समाज की भूमि से तहसीलदार स्याना ने 42 पेड़ो के काटने की दी थी परमिशन, विपक्षी ज्यादा… pic.twitter.com/j1ewblP4FF
ज्यादा पेड़ो के काटे जाने की शिकायत की जांच करने पहुंची थी टीमें
नरसैना थाना क्षेत्र के गांव रूखी माजरा रवानी कटीरी में ग्राम समाज की पशुचर भूमि से 42 हरे पेड़ काटे जाने की स्याना के तहसीलदार द्वारा परमिशन दी गई थी, जिसके बाद लकड़ी माफिया द्वारा पेड़ कटवाए जा रहे थे, विपक्षी कुसुमलता, सचिन, कंछीद आदि ने 42 पेड़ो की अनुमति की आड में ज्यादा हरे पेड़ काटे जाने की शिकायत की, जिसकी जांच करने राजस्व विभाग और वन विभाग की टीम पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंची थी। बताया जाता है कि काटे गए पेड़ो को गिनती चल रही थी कि उसी दौरान दोनों पक्ष पुलिस टीम के सामने भीड़ गए, दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुसुमलता और कंछिंद आदि का दावा है कि 1982 से भूमि पर काबिज है जिसका वाद सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है, इसके बावजूद जमीन को ग्राम समाज की भूमि मानते हुए हरे पेड़ो को काटे जाने की अनुमति दी गई। वहीं दूसरी तरफ ग्राम प्रधान पक्ष का दावा है कि तहसील राजस्व अभिलेखों में भूमि ग्राम समाज की भूमि के रूप में दर्ज है।
अधिकारी बोले..नियमानुसार चली हरे पेड़ो पर आरी
मामले को लेकर स्याना के एसडीएम ने बताया कि वन विभाग से LMC ने नियमानुसार 42 पेड़ो के काटे जाने की परमिशन ली, जिसके बाद पेड़ो की 1.12 लाख रुपए की वैल्यू के सापेक्ष 1.70 लाख में नीलामी मुराद अहमद पुत्र महमूद निवासी शेरपुर हापुड़ के नाम छोड़ी गई थी। नीलामी प्रक्रिया के तहत पेड़ो को काटा जा रहा था। जब कि नवागत DFO हरेंद्र सिंह ने बताया कि ग्राम समाज की बैठक में पेड़ो को काटने का प्रस्ताव पास करने आदि का हवाला देते हुए परमिशन की मांग की गई थी।
पुलिस ने मारपीट के रहे 7 को पकड़ा
मामले को लेकर स्याना क सीओ प्रखर पांडे ने बताया कि आपस में मारपीट करने पर पुलिस ने दोनों पक्षों के 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके विरुद्ध शांति भंग करने के आरोप में कार्रवाई को जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!