Bulandshahr News: बुलंदशहर में महिला दरोगा और कांस्टेबल से मारपीट, 8 आरोपी गिरफ्तार

Bulandshahr News: बुलंदशहर के सिकंदराबाद में संपत्ति विवाद के दौरान दो पक्षों के बीच झगड़े में हस्तक्षेप करने पहुंची महिला दरोगा और कांस्टेबल के साथ मारपीट की गई।

Sandeep Tayal
Published on: 16 Aug 2025 11:04 AM IST
Bulandshahr News: बुलंदशहर में महिला दरोगा और कांस्टेबल से मारपीट, 8 आरोपी गिरफ्तार
X

Bulandshahr News

Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद के सिकंदराबाद क्षेत्र में संपत्ति विवाद ने उस समय तूल पकड़ लिया जब मौके पर सुलह कराने पहुंची पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया गया। आरोप है कि झगड़ते पक्षों में शामिल महिलाओं ने महिला उपनिरीक्षक रजनी मावी और कांस्टेबल संतोष के साथ मारपीट की और अभद्रता करते हुए बाल पकड़कर पीटा। पुलिस ने इस मामले में 5 महिलाओं समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

सिकंदराबाद की जोखाबाद पुलिस चौकी प्रभारी रघुवीर द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार, 14 अगस्त की रात को सूचना मिली थी कि सरकारी कॉलोनी तेल मिल जोखाबाद में संपत्ति के बंटवारे को लेकर दो पक्षों में विवाद और मारपीट हो रही है। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो देखा गया कि अंशु, ज्योति, चंचल, बीना, ममता, गगन, रुक्मणि और अंजू शर्मा आपस में झगड़ रहे थे।

पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को समझाकर शांति बनाए रखने का प्रयास किया, लेकिन तभी झगड़ते पक्षों में शामिल कुछ महिलाओं ने महिला दरोगा रजनी मावी और कांस्टेबल संतोष पर हमला कर दिया। पुलिस का कहना है कि उन्हें गंदी-गंदी गालियां दी गईं और बाल पकड़कर पीटा गया। साथ ही मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की हुई।

घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई और क्षेत्र में भय का माहौल बन गया। लोग घरों में छिप गए और शांति व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ गई।सीओ भास्कर मिश्रा ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए सभी 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और महिला दरोगा व कांस्टेबल का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 191(2), 351(2), 352, 121, 132, 115(2) और 7 सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!