Bulandshahr News: प्रिंसिपल ने कलावा और तिलक लगाकर न आने का जारी किया फरमान, बाद में मांगी माफी

Bulandshahr News: बुलंदशहर के एक स्कूल में तिलक और कलावा पर रोक लगाने से हंगामा मच गया।

Sandeep Tayal
Published on: 30 Aug 2025 7:13 PM IST
Principal issues order not to wear kalava and tilak
X

प्रिंसिपल ने कलावा और तिलक लगाकर न आने का जारी किया फरमान (Photo- Newstrack)

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में एक स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बच्चों को स्कूल में हाथ में कलावा बांधकर और माथे पर तिलक न लगाकर आने का फरमान सुनाया तो गुस्साए हिंदूवादी संगठन और अभिवावकों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया,लोगो का गुस्सा बढ़ता देखा तो प्रधानाचार्य ने लिखित में माफी मांग लोगो को शांत किया, बुलंदशहर के मोहनकुटी स्थित राष्ट्रीय बाल निकेतन जू.हा. का मामला है।

कलावा बांधकर और माथे पर तिलक लगाकर स्कूल आना हुआ प्रतिबंधित

दरअसल, कुछ सनातनी परिवार के बच्चे स्कूल में हाथ में कलावा बांधकर और तिलक लगाकर आते है। आरोप है कि स्कूल के प्रधानाध्यक नरेश कुमार सिंह ने बच्चों को हाथ में कलावा बांधकर और माथे पर तिलक लगाकर स्कूल में ना आने का फरमान सुना दिया, जिसकी जानकारी बच्चों ने अभिभावकों को दी, गुस्साए कुछ अभिभावक और हिन्दू वादी संगठनों के कार्यकर्ता गुरुवार को स्कूल पहुंचे और प्रधानाचार्य के फरमान को लेकर रोष व्यक्त करते हुए हंगामा करने लगे।

बताया गया कि प्रधानाचार्य ने काफी सफाई दी और बाद में मामले को लेकर माफी भी मांगी। मगर गुस्से अभिभावक और हिन्दू वादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने लिखित में माफी मांगने को कहा, जिसके बाद प्रधानाचार्य ने स्कूल के प्रबंधक के नाम संबोधित माफी नामा लिखा तब जाकर गुस्साए लोग शांत हुए।

मामले को लेकर स्कूल प्रबंधक गजराज सिंह वर्मा का कहना है कि स्कूल हिन्दुओं का है, हम खुद सनातनी है। प्रधानाचार्य द्वारा कुछ बच्चों के हाथ पर राखी बांधी देखी तो उन्हें समझाया था कि कृष्ण जन्माष्टमी के बाद राखी खोलकर रख देते है अब इसे बांधकर न आया करें।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!