TRENDING TAGS :
Bulandshahr: दरोगा का महिला से अभद्र व्यवहार, बुलंदशहर SSP ने जांच शुरू की
Bulandshahr News: बुलंदशहर में दरोगा रामवीर खेनवार का महिला से बदतमीजी वाला वीडियो वायरल, SSP ने जांच के आदेश दिए
दरोगा का महिला से अभद्र व्यवहार, बुलंदशहर SSP ने जांच शुरू की (photo: social media )
Bulandshahr News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और एसएसपी भले ही अधीनस्थों को आम जन से मृदु स्वभाव रखने की लगातार अपील कर रहे हों, मगर कुछ अधीनस्थ अधिकारी इन निर्देशों का पालन करने को तैयार नहीं हैं। ऐसा ही एक मामला उस समय प्रकाश में आया जब बुलंदशहर जनपद के पहासू थाने में तैनात दरोगा रामवीर खेनवार का एक महिला से बदज़ुबानी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वायरल वीडियो में बिना हेलमेट पहने बाइक पर सवार दरोगा ने मारपीट के एक आरोपी की पत्नी से कहा, "तेरा नाम इन्वॉल्व करके महिला पुलिस को लाऊंगा, तब बताऊंगा बदतमीजी क्या होती है।" बड़ा सवाल यह भी है कि आखिर जांच करने गए दरोगा महिला पुलिस को साथ लेकर क्यों नहीं गए। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने मामले की जांच शुरू करा दी है।
बिना हेलमेट बाइक सवार दरोगा की बदज़ुबानी का वीडियो वायरल
बुलंदशहर जनपद के पहासू थाना क्षेत्र के गांव तुर्कीपुरा निवासी ऊधम सिंह पुत्र सतवीर सिंह ने पहासू थाने में दो दिन पूर्व पड़ोसी बंटी, विनोद, नीलम और भीकम के खिलाफ मोबाइल फोन छीनकर रिकॉर्डिंग निकालने तथा विरोध करने पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
जांच के लिए जब दरोगा रामवीर खेनवार अपने साथी दरोगा विवेक चौधरी को लेकर आरोपी के घर पहुंचे, तो वहां मौजूद एक महिला से कहा-सुनी हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दरोगा रामवीर खेनवार महिला को धमकाते हुए कहते दिख रहे हैं, "तेरा नाम इन्वॉल्व करके महिला पुलिस को लाऊंगा, तब बताऊंगा बदतमीजी क्या होती है।"
वीडियो में महिला दरोगा के जांच करने के तरीके पर भी सवाल उठाती सुनाई दे रही है। वीडियो वायरल होने के बाद दरोगा रामवीर खेनवार आरोपी के परिवार की महिला पर जांच में सहयोग न करने का आरोप लगा रहे हैं, मगर वे खुद यह भूल गए कि आरोपी के घर महिला पुलिस को साथ लेकर क्यों नहीं गए।
मामले को बुलंदशहर के एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने गंभीरता से लिया और वीडियो वायरल होने पर तत्काल प्रकरण की जांच एसपी ग्रामीण डॉ. तेजवीर सिंह को सौंप दी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



