TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: दीपावली पर घर जा रहे मजदूरों ने जलती बस से कूदकर बचाई जान, मची अफरातफरी
Bulandshahr News: बुलंदशहर में दीपावली से पहले एक बड़ा हादसा टल गया जब मजदूरों से भरी प्राइवेट बस में चलते समय आग लग गई। सभी 70 यात्री समय रहते बस से कूदकर सुरक्षित बाहर निकल आए।
Bulandshahr News
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में नेशनल हाईवे-34 पर मजदूर यात्रियों से भरी डग्गामार प्राइवेट बस में अचानक आग लग गई, जिससे बस में सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई। आग का गोला बनी बर्निंग बस में सवार 70 यात्रियों ने बमुश्किल कूदकर जान बचाई। खुर्जा की सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के दादरी से बस मजदूर यात्रियों को लेकर हरदोई जा रही थी।फयर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पानी डाल आग पर काबू पाया, सभी यात्री सुरक्षित है, कुछ यात्रियों को मामूली चोट लगने की भी खबर है। हालांकि बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
दीपावली मनाने छोटी दिवाली की पूर्व संध्या पर ड्यूटी खत्म कर ग्रेटर नोएडा के दादरी से मजदूर यात्रियों को लेकर डग्गामार प्राइवेट बस हरदोई जा रही थी। की दिल्ली कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुलंदशहर के खुर्जा में बस में अचानक आग लग गई। नींद के आगोश में बस में सवार यात्रियों में आग से अफरातफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शी यात्रियों की माने तो बस के चालक ने बस को रोक कूदकर जान बचाई। इसी तरह बस में सवार यात्रियों ने खिड़कियों के शीशे तोड़े और बस से कूदकर जान बचाई। बस से कूदने के दौरान कई यात्री मामूली रूप से चोटिल भी हो गए।
बताया जाता है कि बस चालक ने ग्राम इंजन में ऑयल डाला था जिसके कारण इंजन में अचानक आग लगी और बस आग का गोला बन गई। बर्निंग बस से हाइवे ओर भी अफरातफरी का माहौल बन गया, रोड पर एक तरफ का यातायात कुछ घंटे के लिए अवरुद्ध हो गया। बर्निंग बस की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अग्नि शमन विभाग को हादसे की जानकारी दी। मुख्य अग्नि शमन अधिकारी प्रमोद कुमार ने फोन पर बताया कि आग में बस पूरी तरह जल गई। हालांकि फायर फाइटर्स ने पानी डालकर आग पर काबू पा लिया।खुर्जा की सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि सभी मजदूर यात्री सुरक्षित हैं, दीपावली मनाने अपने अपने घर जा रहे थे। सभी को अन्य वाहनों से गंतव्य को रवाना कर दिया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!