Bulandshahr News: बुलंदशहर में दलितों पर पथराव, बच्चों के झगड़े से शुरू हुआ विवाद बना खूनी संघर्ष

Bulandshahr News: बुलंदशहर के सराय छबीला गांव में बच्चों के झगड़े से शुरू हुआ विवाद जातीय हिंसा में बदला। दलितों पर छत से पथराव, कई घायल, गांव में पुलिस तैनात।

Sandeep Tayal
Published on: 31 July 2025 8:22 PM IST
Pathrao on Dalits in Bulandshahr, bloody struggle that started with children
X

बुलंदशहर में दलितों पर पथराव, बच्चों के झगड़े से शुरू हुआ विवाद बना खूनी संघर्ष (Photo- Newstrack)

Bulandshahr News: बुलंदशहर जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव सराय छबीला में गुरुवार को मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। बच्चों के बीच हुई कहासुनी ने धीरे-धीरे दो समुदायों के बीच हिंसक टकराव का रूप ले लिया। आरोप है कि एक पक्ष के बच्चों ने दलित छात्रों को जातिसूचक शब्द कहे, जिससे गुस्साए दलित समाज के लोगों ने इसका विरोध किया।

छत से हुआ पथराव, कई घायल

विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के कुछ लोग मकान की छत पर चढ़ गए और नीचे खड़े लोगों पर पथराव शुरू कर दिया। अचानक हुए इस हमले में कई लोग घायल हो गए। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पथराव के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। हमलावर पुलिस को देखकर भाग निकले। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज जारी है।

गांव में तैनात किया गया पुलिस बल

एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। फिलहाल गांव में शांति बनी हुई है और एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है। आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

तनाव के बावजूद स्थिति नियंत्रण में

स्थानीय प्रशासन का कहना है कि गांव में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार गश्त कर रही है। किसी भी तरह की अफवाह से निपटने के लिए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!