TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: जूस विक्रेता को सरेआम डंडा मारकर हड़काने वाले दरोगा को SSP ने किया लाइन हाजिर
Bulandshahr News: मामले को लेकर SSP दिनेश सिंह ने आम जनता से साथ गलत आचरण के आरोप में वायरल वीडियो में दिख रहे दरोगा हरिसिंह को लाइन हाजिर कर दिया है।
Bulandshahr News
Bulandahahr News:यूपी के बुलंदशहर जनपद के जहांगीराबाद में एक जूस विक्रेता को डंडा मारकर हड़काना दरोगा जी को उस समय भरी पड़ गया जब उनकी इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, बताया जाता है कि रात 9 बजे के बाद दुकान खोलने पर दरोगा जी ने जूस विक्रेता को अंदर करने की धमकी भी दी थी। मामले को लेकर SSP दिनेश सिंह ने आम जनता से साथ गलत आचरण के आरोप में वायरल वीडियो में दिख रहे दरोगा हरिसिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। SSP के एक्शन के बाद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा है।
एक दो नहीं कई छोटे दुकानदारों को था हड़काया, वीडियो वायरल होने पर हुई कार्रवाई
मामला बुलंदशहर के जहांगीराबाद का है, रविवार की रात को उपनिरीक्षक हरिसिंह जीप से गश्त कर रहे थे। बताया जाता है कि दरोगा जी रेस्टोरेंट, चाय, जूस विक्रेताओं को रात 9 बजे के बाद दुकान न खोलने की हिदायत देते हुए चल रहे थे, कई छोटे दुकानदारों को 9 बजे के बाद दुकान खोलने या दुकान के अंदर लोगों को बैठकर चाय, काफी, जूस आदि परोसे जाने पर अंदर करने की धमकी दे रहे थे, इसी क्रम में जब दरोगा जी पुलिस जीप से जूस विक्रेता असद की दुकान पर पहुंचे तो असद को बाहर बुलाया और उसे भी रात 9 बजे के बाद दुकान खोलने पर अंदर करने की धमकी।देते हुए हड़काकर डंडा मार दिया, जिसका किसी राहगीर ने वीडियो बनाकर वायरल किया तो दरोगा जी को हड़काना भारी पड़ गया।
गलत आचरण पर SSP ने किया लाइन हाजिर
बुलंदशहर के एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस का पब्लिक से आचरण उत्तम होना चाहिए, पब्लिक से गलत आचरण करने पर दरोगा हरिसिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है, पूरे प्रकरण की जांच अनूपशहर के CO रामकरण सिंह को सौंपी गई है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge