×

Bulandshahr News: गुलावठी में परिषदीय स्कूल के बच्चे चला रहे फावड़ा-खुरपी, कर रहे खुदाई, वीडियो वायरल, प्रिंसिपल तलब

Bulandshahr News: खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों से इस तरह का कार्य कराए जाने को गलत बताया है। बताया कि शाम 4 बजे एबीएसए ने विद्यालय की प्रधानाध्यापक सविता यादव को स्पष्टीकरण के लिए कार्यालय तलब किया है।

Sandeep Tayal
Published on: 15 July 2025 1:03 PM IST
Bulandshahr News: गुलावठी में परिषदीय स्कूल के बच्चे चला रहे फावड़ा-खुरपी, कर रहे खुदाई, वीडियो वायरल, प्रिंसिपल तलब
X

Bulandshahr News

Bulandshahr News: यूपी बुलंदशहर जनपद के गुलावठी में परिषदीय विद्यालय के आधा दर्जन से अधिक बच्चों द्वारा फावड़े और खुरपी से खुदाई-सफाई करते का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। जिसके बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा है। वायरल वीडियो पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय गुलावटी का बताया जा रहा है। हालांकि खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों से इस तरह का कार्य कराए जाने को गलत बताया है। बताया कि शाम 4 बजे एबीएसए ने विद्यालय की प्रधानाध्यापक सविता यादव को स्पष्टीकरण के लिए कार्यालय तलब किया है।

किताब कॉपी की जगह थमा दिया फावड़ा-खुरपी, अभिभावकों में रोष

बुलंदशहर के कस्बा गुलावठी में स्थित खंड शिक्षा अधिकारी की कार्यालय के बराबर में पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय स्थित है। जिसके आधा दर्जन से अधिक बच्चों के हाथ में आज किताब की जगह और खुरपी थमा दिए गए। बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें आधा दर्जन से अधिक बच्चे स्कूल ड्रेस में फावड़े और खुरपी से खुदाई करते दिख रहे हैं बताया जा रहा है कि विद्यालय में कल से न्याय पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का कल से आयोजन होना है जिसके लिए मासूम बच्चों से खेल का मैदान तैयार कराया जा रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहे बच्चों के अभिभावकों में इसके लिए रोष है, अभिभावकों का दावा है कि बच्चों को स्कूल पढ़ने के लिए भेजते है न कि उनसे मजदूरों की तरह काम कराया जाए इस लिए।

बच्चों से मजदूरों वाला कार्य कराना गलत: ABSA, जांच शुरू

वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया, मामले को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि मंडल स्तर के एक बैठक में मेरठ में शिरकत करने गए हैं, बताया कि प्रधानाचार्य सविता यादव ने पूछताछ में बताया कि कल से शुरू होने वाले न्याय पंचायत स्तरीय गेम्स के आयोजन के लिए खेल का मैदान तैयार कराया जा रहा था। हालांकि बच्चों से इस तरह का कार्य कराने को गलत बताया ।

खेल का मैदान तैयार कराने के लिए प्रधानाध्यापक ने मजदूरों को नहीं बुलाया और मजदूरो वाला काम स्कूल में पढ़ने आए आधा दर्जन मासूम बच्चों से करा डाला। उन्होंने बताया कि कल वह वीडियो में दिख रहे बच्चों से पूछताछ कर प्रकरण की सत्यता जानेंगे और मांगे जाने पर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजेंगे। मामले को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ लक्ष्मीकांत पांडे ने प्रधानाध्यापक को शाम को प्रधानाध्यक को कार्यालय में तलब किया है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story