Chandauli News: डीडीयू मंडल को पहले अमृत भारत ट्रेन का मिला तोहफा, गया-दिल्ली के मध्य चलने वाली ट्रेन को PM मोदी दिखाएंगे हरि झंडी

Chandauli News: डीडीयू रेल मंडल को रेल मंत्रालय ने बड़ा तोहफा देते हुए गया से दिल्ली तक जाने वाली पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा दिया है।

Ashvini Mishra
Published on: 19 Aug 2025 8:08 PM IST
Amrit Bharat train for DDU Mandal will run between Gaya Delhi
X

डीडीयू मंडल के लिए अमृत भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरि झंडी गया-दिल्ली के मध्य चलेगी (Photo- Newstrack)

Chandauli News: चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित डीडीयू रेल मंडल को रेल मंत्रालय ने बड़ा तोहफा देते हुए गया से दिल्ली तक जाने वाली पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा दिया है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को गया से हरी झंडी दिखाकर करेंगे। यह ट्रेन उद्घाटन स्पेशल के रूप में 22 अगस्त को चलेगी जबकि इसका नियमित प्रचलन 28 अगस्त से किया जाएगा।

आपको बता दें कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेल मंत्रालय ने डीडीयू जंक्शन को पहले अमृत भारत एक्सप्रेस का तोहफा दिया है जो, सासाराम-डीडीयू-सूबेदारगंज(प्रयागराज)- गोविंदपुरी(कानपुर)-गाजियाबाद के रास्ते गया जी और दिल्ली के मध्य अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अमृत भारत ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है ।

गया और दिल्ली के मध्य चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिनांक 22.08.2025 को गया जी और दिल्ली के मध्य चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन का शुभारंभ गाड़ी सं. 03621 गया-दिल्ली अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल (Inaugural Special) को हरी झंडी दिखाकर किया जायेगा ।

दिनांक 22.08.2025 को गाड़ी सं. 03621 गया-दिल्ली अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल गया जं. से 10.50 बजे खुलकर 11.40 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 12.10 बजे डेहरी ऑन सोन, 12.35 बजे सासाराम, 13.20 बजे भभुआ रोड, 14.10 बजे डीडीयू, 17.20 सूबेदारगंज, 20.15 बजे गोविंदपुरी, 23.30 बजे टूण्डला, अगले दिन 02.55 बजे गाजियाबाद रूकते हुए 04.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी ।

गाडी सं. 13697/13698 दिल्ली-गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन गया जं. से 28.08.2025 से सप्ताह के प्रत्येक रविवार एवं गुरूवार को तथा दिल्ली से सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को किया जायेगा । इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 08 कोच, साधारण श्रेणी के 11 कोच, पैंट्रीकार का 01 कोच तथा एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 22 कोच होंगे ।

गाड़ी सं. 13697 गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस 28.08.2025 से गया से 16.30 बजे खुलकर 17.08 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 17.24 बजे डेहरी ऑन सोन, 17.44 बजे सासाराम, 18.16 बजे भभुआ रोड, 19.45 बजे डीडीयू, 22.55 सूबेदारगंज, अगले दिन 01.35 बजे गोविंदपुरी, 05.55 बजे टूण्डला, 11.05 बजे गाजियाबाद रूकते हुए 12.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी ।

गाड़ी सं. 13698 दिल्ली-गया अमृत भारत एक्सप्रेस 29.08.2025 से दिल्ली से 14.00 बजे खुलकर 14.40 बजे गाजियाबाद, 16.50 बजे टूण्डला, 19.55 बजे गोविंदपुरी, अगले दिन 01.10 सूबेदारगंज, 05.45 बजे डीडीयू, 06.30 बजे भभुआ रोड, 07.07 बजे सासाराम, 07.25 बजे डेहरी ऑन सोन, 07.43 बजे अनुग्रह नारायण रोड रूकते हुए 08.55 बजे गया पहुंचेगी ।

इसके पहले डीडीयू जंक्शन से तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन दूसरे मंडल से खुलकर गुजरती है यह पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन है जो डीडीयू मंडल से खुलेगी इस ट्रेन के चलने से स्थानीय लोगों में भी खासा उत्साह है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!