Chandauli News: अलीनगर पुलिस-डीडीयू आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब के साथ चार गिरफ्तार

Chandauli News: तस्कर उत्तर प्रदेश से शराब खरीदकर ऊंचे दामों पर बिहार में बेचते थे।

Sunil Kumar
Published on: 2 Sept 2025 7:01 PM IST
Chandauli News: अलीनगर पुलिस-डीडीयू आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब के साथ चार गिरफ्तार
X

अलीनगर पुलिस- डीडीयू आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब के साथ चार गिरफ्तार  (photo: social media )

Chandauli News: चंदौली पुलिस ने आरपीएफ के साथ मिलकर अवैध शराब की तस्करी करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कुल 21.48 लीटर अंग्रेजी और देशी शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत करीब ₹30,000 है। ये तस्कर उत्तर प्रदेश से शराब खरीदकर ऊंचे दामों पर बिहार में बेचते थे।

कैसे पकड़े गए तस्कर?

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर, पुलिस शराब तस्करी रोकने के लिए लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में, 1 सितंबर 2025 को अलीनगर पुलिस और आरपीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से लोको कॉलोनी ग्राउंड चौराहे के पास चेकिंग शुरू की।

आरपीएफ से मिली जानकारी के आधार पर, पुलिस ने चार संदिग्धों को रोककर उनकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान, उनके पास से बड़ी मात्रा में अवैध शराब मिली। ये सभी चार लोग बिहार के रहने वाले हैं।

कौन-कौन हैं गिरफ्तार?

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान शुभम कुमार (26 वर्ष), राजेश कुमार (29 वर्ष), श्याम सुन्दर (32 वर्ष), और रवि कुमार (20 वर्ष) के रूप में हुई है। ये सभी बिहार के औरंगाबाद और नालंदा जिलों के रहने वाले हैं।

पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे आसानी से उपलब्ध होने वाली शराब को उत्तर प्रदेश के ठेकों से खरीदते थे और फिर बिहार में दोगुने या उससे अधिक दाम पर बेचकर मुनाफा कमाते थे। बिहार में शराबबंदी होने के कारण वहां शराब की मांग और कीमत काफी ज्यादा है।

पुलिस का अगला कदम

पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और कानूनी कार्यवाही कर रही है। जब्त की गई शराब में रॉयल स्टैग, इंपीरियल ब्लू और ऑफिसर चॉइस के अलग-अलग ब्रांड शामिल हैं। इस पूरे ऑपरेशन में अलीनगर के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम और आरपीएफ टीम का अहम योगदान रहा।

1 / 7
Your Score0/ 7
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!