Chandauli News: शराब तस्करों पर पुलिस का शिकंजाः अलीनगर में 5 गिरफ्तार, 60,000 की अवैध शराब बरामद

Chandauli News: पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार किए गए तस्करों ने अपना गुनाह कबूल किया है। उन्होंने बताया कि वे आसपास के शराब ठेकों से कम दामों पर शराब खरीदते थे और फिर उसे ऊंचे दामों पर बेचने के लिए बिहार ले जाते थे। इस

Sunil Kumar
Published on: 12 Aug 2025 2:48 PM IST
Chandauli News
X

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने एक संयुक्त अभियान में अवैध शराब की तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। अलीनगर में रेलवे ओवरब्रिज के पास से 4 पुरुष और 1 महिला सहित 5 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से करीब 60,000 रुपये कीमत की 45.96 लीटर अवैध देशी और अंग्रेजी शराब बरामद की गई है।

तस्करी का तरीका और मुनाफा

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार किए गए तस्करों ने अपना गुनाह कबूल किया है। उन्होंने बताया कि वे आसपास के शराब ठेकों से कम दामों पर शराब खरीदते थे और फिर उसे ऊंचे दामों पर बेचने के लिए बिहार ले जाते थे। इस काम से होने वाले मुनाफे से वे अपने शौक पूरे करते थे। शराब तस्करी का यह तरीका साफ दिखाता है कि अपराधी किस तरह से अवैध व्यापार के जरिए पैसा कमा रहे हैं और कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

छापेमारी और गिरफ्तारी

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के तहत,पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर, अलीनगर पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने लोको कॉलोनी स्थित रेलवे ओवरब्रिज के पास जाल बिछाया। दोपहर करीब 1ः30 बजे, टीम ने पांचों तस्करों को रंगे हाथों पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों में बिहार के रोहतास और पटना जिले के चार पुरुष और उत्तर प्रदेश के सोनभद्र की एक महिला शामिल है। उनके पास से 8पीएम, ब्लू लाइम, रॉयल स्टैग, रॉयल चैलेंज और बंटी बबली जैसे ब्रांड की शराब बरामद हुई है। इस मामले में अलीनगर थाने में मु.अ.सं. 352/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!