TRENDING TAGS :
Chandauli News: बाबा कीनाराम जन्मोत्सव, आस्था और उल्लास का संगम
चंदौली के अघोरेश्वर धाम में बाबा कीनाराम का जन्मोत्सव तीन दिन तक धूमधाम से मनाया गया, हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया
Chandauli News: चंदौली जिले के रामगढ़ स्थित अघोरेश्वर धाम में अघोराचार्य बाबा कीनाराम का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। तीन दिनों तक चले इस भव्य आयोजन का रविवार को समापन हुआ। जन्मोत्सव के आखिरी दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे पूरा इलाका 'बाबा कीनाराम की जय' के जयकारों से गूंज उठा। इस दौरान आस्था, भक्ति और उल्लास का अद्भुत माहौल देखने को मिला, जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और मेले का आनंद उठाया।
दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़
समापन के दिन सुबह से ही श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए रामगढ़ स्थित अघोरेश्वर धाम की ओर निकल पड़े। लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली, कार, बाइक और पैदल ही बाबा के दर्शन के लिए पहुँच रहे थे। पूरे रास्ते भर महिलाओं, बुजुर्गों, युवाओं और बच्चों की भीड़ का सैलाब नजर आ रहा था, जो देर रात तक धाम में मौजूद रही।
धाम परिसर में बाबा के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी थीं। जैसे-जैसे दिन चढ़ा, भीड़ और बढ़ती गई, जिससे पुलिस और वॉलंटियरों को व्यवस्था संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि, 'बाबा कीनाराम की जय' का जयकारा लगते ही भीड़ अनुशासित हो जाती थी और भक्त कतार में लगकर दर्शन करते रहे।
मेले का भरपूर आनंद
बाबा का आशीर्वाद लेने के बाद श्रद्धालुओं ने मेले का भी खूब लुत्फ उठाया। मेले में तरह-तरह की दुकानें लगी थीं, जहाँ लोगों ने जमकर खरीदारी की। बच्चों और युवाओं ने झूले और खिलौनों का मजा लिया, जबकि महिलाओं ने श्रृंगार और घर में इस्तेमाल होने वाली चीजों की खरीदारी की।
सुरक्षा और व्यवस्था
पूरे आयोजन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे। उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर, क्षेत्राधिकारी नेहा तिवारी और बलुआ थाना प्रभारी डॉ. आशीष मिश्रा के नेतृत्व में पुलिसकर्मी भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा बनाए रखने में लगातार लगे रहे।
इस तीन दिवसीय आयोजन को सफल बनाने में मेजर अशोक सिंह, अरुण सिंह, महिला मंडल अध्यक्ष रूबी सिंह, मीडिया प्रभारी कुलदीप वर्मा, पंकज पांडेय, रितेश पांडेय और मिथिलेश सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके प्रयासों से यह पूरा आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!