TRENDING TAGS :
Mathura News: सावन के अंतिम सोमवार में गोपेश्वर महादेव मंदिर बना आस्था का केंद्र, जयकारों से गूंजा वृंदावन
Mathura News: अंतिम सोमवार को भगवान शिव के भक्तों की आस्था का अनूठा दृश्य वृंदावन में देखने को मिला। संपूर्ण नगर "बम बम भोले" और "हर हर महादेव" के जयघोषों से गुंजायमान हो उठा।
Mathura News: सावन मास के चौथे और अंतिम सोमवार को भगवान शिव के भक्तों की आस्था का अनूठा दृश्य वृंदावन में देखने को मिला। संपूर्ण नगर "बम बम भोले" और "हर हर महादेव" के जयघोषों से गुंजायमान हो उठा। प्रातःकाल से ही विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, और पूरा वातावरण भक्ति में सराबोर हो गया।शिवभक्तों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र बंशीवट क्षेत्र स्थित प्राचीन गोपेश्वर महादेव मंदिर रहा। देशभर से आए हज़ारों श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ के दर्शन किए और गंगाजल, बेलपत्र, दूध, फल एवं पुष्प अर्पित कर विधिवत जलाभिषेक किया।सुबह से ही मंदिर में लंबी कतारें लग गईं। श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और भक्ति के साथ भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया और पूरे दिन मंदिर परिसर "हर हर महादेव" के जयकारों से गूंजता रहा।
गोपेश्वर महादेव मंदिर की सेवायत मीनाक्षी गोस्वामी ने कहा:
"सावन का अंतिम सोमवार भक्तों के लिए अत्यंत पुण्यदायी होता है। आज हज़ारों श्रद्धालु बाबा गोपेश्वर के दरबार में जलाभिषेक कर सुख, समृद्धि और मोक्ष की कामना कर रहे हैं। ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव स्वयं यहां श्रीकृष्ण रूप में रासलीला में प्रकट होते हैं, यही इस मंदिर की विशेषता है।"
नगर के अन्य प्रमुख शिवालयों — जैसे राधा रमण परिसर स्थित शिव मंदिर, गोकुल मार्ग का पंचमुखी महादेव मंदिर और यमुना तट स्थित गौरी शंकर मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई।प्रशासन और स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से सुरक्षा, यातायात, जलपान और प्राथमिक चिकित्सा की उत्तम व्यवस्थाएं की गई थीं। पुलिस बल शिवालयों के बाहर मुस्तैद रहा जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।निष्कर्षतः, सावन के अंतिम सोमवार पर वृंदावन में आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला, जिसने संपूर्ण नगर को 'शिवमय' बना दिया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!