TRENDING TAGS :
Hapur News: श्रावण मास कल से शुरू, जनपद हापुड़ के शिवालयों में गुंजेंगे जयकारे, मंदिरों में भक्तों का लगेगा भारी जमावड़ा
Hapur News: श्रावण मास में भगवान शिव की पूजा विशेष फलदायी मानी जाती है। भक्त "ॐ नमः शिवाय" का जाप करते हुए शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र और धतूरा अर्पित करते हैं।
श्रावण मास कल से शुरू, जनपद हापुड़ के शिवालयों में गुंजेंगे जयकारे, मंदिरों में भक्तों का लगेगा भारी जमावड़ा (Photo- Newstrack)
Hapur News: देवों के देव महादेव की आराधना का विशेष महीना श्रावण मास कल शुक्रवार से आरंभ हो रहा है। हालांकि पंचांगानुसार इसकी प्रतिपदा तिथि आज गुरुवार से ही लग गई है, जिससे हापुड़ जिले के शिव मंदिरों में भक्तिभाव का वातावरण बन गया है। शिवालयों में आज से ही "हर-हर महादेव" के जयकारों के साथ पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया है।
जनपद के प्रमुख शिवालयों कल्याणेश्वर महादेव मंदिर, नक्का कुआं मंदिर, सिंभावली के भूतेश्वर लाल मंदिर, छपकौली स्थित श्यामेश्वर महादेव, सबली के श्रीसिद्धपीठ, और दहपा स्थित प्राचीन शिव मंदिर — पर हर वर्ष की भांति इस बार भी भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। विशेषकर श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को शिवभक्त जलाभिषेक के लिए उमड़ते हैं।
शिवभक्ति का विशेष महत्व
श्रावण मास में भगवान शिव की पूजा विशेष फलदायी मानी जाती है। भक्त "ॐ नमः शिवाय" का जाप करते हुए शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र और धतूरा अर्पित करते हैं। श्रावण सोमवार व्रत रखने से मान्यता है कि जीवन में सुख, समृद्धि और मनोकामनाओं की पूर्ति होती है।
कांवड़ यात्रा की तैयारियां जोरों पर
हरिद्वार, गंगोत्री, गौमुख से गंगाजल लेकर आने वाले कांवड़िए भी श्रावण मास के साथ सक्रिय हो जाते हैं। हापुड़ जनपद से गुजरने वाले इन कांवड़ यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने यातायात नियंत्रण, पेयजल, विश्राम स्थल और चिकित्सा कैंप की व्यवस्था की है। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
मंदिरों में सजावट और आयोजन
मंदिर समितियों द्वारा श्रावण मास के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। प्रत्येक सोमवार को विशेष आरती, भंडारे और शिव पुराण कथा का आयोजन होगा। गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट शिवालय में श्रद्धालु गंगा स्नान कर शिवलिंग पर जल चढ़ाएंगे।
प्रशासन सतर्क, श्रद्धालुओं से संयम की अपील
जिला प्रशासन ने शिवालयों के आसपास सीसीटीवी निगरानी, एम्बुलेंस और मेडिकल टीम की व्यवस्था की है। भीड़ नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक प्लान, मार्ग डायवर्जन और पुलिस गश्त की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से नियमों का पालन, सहयोग और संयम बरतने की अपील की है।
श्रावण मास: आस्था, सेवा और सुरक्षा का संगम
श्रावण मास की शुरुआत के साथ ही जनपद हापुड़ भक्ति रंग में रंगने को तैयार है। शिवालयों में घण्टे-घड़ियाल की ध्वनि और शिवभक्तों के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो जाएगा। श्रद्धा, व्यवस्था और सुरक्षा के साथ यह मास जनपद में धार्मिक ऊर्जा का संचार करेगा।पहला श्रावण सोमवार इस बार 15 जुलाई को पड़ रहा है, जिसके लिए विशेष तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge