×

Etah News: शनि जात में उमड़ी लाखों श्रद्धालुओं की भीड़, डीएम की निगरानी में शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रहा आयोजन

Etah News: दिनभर में एक लाख से अधिक श्रद्धालु शनि देव के दर्शन पूजा अर्चना के लिए पहुंचे। बावजूद इसके, प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था और पुलिस की सतर्कता के चलते आयोजन पूरी तरह शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रहा।

Sunil Mishra
Published on: 5 July 2025 6:29 PM IST
Etah News: शनि जात में उमड़ी लाखों श्रद्धालुओं की भीड़, डीएम की निगरानी में शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रहा आयोजन
X

शनि जात में उमड़ी लाखों श्रद्धालुओं की भीड़  (photo: social media )

Etah News: एटा जनपद के थाना कोतवाली जलेसर क्षेत्र में अषाढ़ मास के अंतिम शनिवार को एटा जनपद की तहसील जलेसर के प्रसिद्ध शनि जात मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। अनुमान के अनुसार दिनभर में एक लाख से अधिक श्रद्धालु शनि देव के दर्शन पूजा अर्चना के लिए पहुंचे। बावजूद इसके, प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था और पुलिस की सतर्कता के चलते आयोजन पूरी तरह शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रहा।

इस भव्य आयोजन को सफल और श्रद्धालु हितकारी बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह स्वयं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह, एसडीएम भावना विमल, तहसीलदार संदीप सिंह, नायब तहसीलदार शाश्वत अग्रवाल और थाना प्रभारी सुधीर राघव के साथ शनि जात परिसर का संयुक्त निरीक्षण करने पहुंचे।

निरीक्षण के दौरान डीएम प्रेम रंजन सिंह ने साफ-सफाई, पेयजल, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध, प्रभावी और श्रद्धालु-मुखी हों। मंदिर मार्गों पर सफाई व्यवस्था चुस्त रही, जगह-जगह कूड़ेदान और पेयजल टैंकर की व्यवस्था प्रशासन द्वारा कराई गई थी।

पैदल मार्च कर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर

पुलिस विभाग की ओर से एसएचओ सुधीर राघव ने टीम के साथ परिसर में पैदल मार्च कर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए रखी। बैरिकेडिंग, सीसीटीवी निगरानी और भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष पुलिस बल की तैनाती की गई थी। जेबकतरे व शरारती तत्वों से निपटने के लिए विशेष गश्त और सतर्कता बरती गई।

श्रद्धालुओं ने भी प्रशासन की इस अभूतपूर्व व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि इस बार शनि जात का अनुभव न केवल भक्तिमय बल्कि पूरी तरह सुरक्षित और सुविधाजनक रहा।

जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के सक्रिय नेतृत्व, एसएसपी की निगरानी और स्थानीय प्रशासन की तत्परता ने इस विशाल धार्मिक आयोजन को एक आदर्श उदाहरण बनाने की प्रशासनिक तैयारी है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story