×

Auraiya News: भगवाचार्य की चोटी काटने की घटना से संत समाज में आक्रोश, उच्च स्तरीय जांच की मांग

Auraiya News: संतों ने इसे न केवल व्यक्ति विशेष के साथ अन्याय बताया, बल्कि धार्मिक मूल्यों और परंपराओं के प्रति अवमानना का गंभीर उदाहरण बताया।

Ashraf Ansari
Published on: 28 Jun 2025 10:15 PM IST
Anger in Sant Samaj, demands high-level investigation into Bhagwacharyas beard cutting (
X

 भगवाचार्य की चोटी काटने की घटना से संत समाज में आक्रोश, उच्च स्तरीय जांच की मांग (Photo- Newstrack)

Auraiya News: इटावा जनपद के बकेवर थाना क्षेत्र अंतर्गत दादरपुर गांव में संत भगवाचार्य मुकुट मणि के साथ कथित रूप से अमर्यादित व्यवहार और उनकी चोटी काटे जाने की घटना ने संत समाज को आहत कर दिया है। इसे लेकर पूरे क्षेत्र में गंभीर रोष व्याप्त है। संत समुदाय ने इस घटना को सनातन परंपरा और धर्म पर सीधा आघात करार देते हुए प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मध्यप्रदेश से सूर्य शक्ति अखाड़ा और नागा अखाड़ा दतिया का एक प्रतिनिधिमंडल अच्छल्दा पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश स्वर, नन्द सरस्वती, राष्ट्रीय सचिव स्वामी विष्णुनाथ गिरि, स्वामी पार्थ और संत बुजराज दास शामिल रहे। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए इसे व्यासपीठ और संत परंपरा का अपमान बताया।

प्रतिनिधिमंडल जब संत के निवास पर पहुंचा, तो वहां ताला बंद मिला। इसके बाद उन्होंने स्थानीय लोगों से संवाद कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाई। संतों ने इसे न केवल व्यक्ति विशेष के साथ अन्याय बताया, बल्कि धार्मिक मूल्यों और परंपराओं के प्रति अवमानना का गंभीर उदाहरण बताया।

संत समाज ने निष्पक्ष जांच की मांग की

संत समाज ने स्पष्ट किया कि जब तक इस घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती, वे आंदोलन जारी रखेंगे। स्थानीय संतों ने भी इस मुद्दे पर प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है।

यह घटना न केवल संतों की गरिमा पर सवाल खड़े करती है, बल्कि प्रशासन के लिए भी एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story