TRENDING TAGS :
Baghpat News: बड़ौत में चातुर्मास करेंगे मुनि श्री 108 नयन सागर जी महाराज
Baghpat News: मुनिश्री का आगमन 1 जुलाई 2025 को शामली जनपद स्थित कांधला से बागपत जनपद के रमाला शुगर मिल गेस्ट हाउस में होगा, जहां उनका रात्रि विश्राम प्रस्तावित है।
Muni Shri Nayan Sagar Ji Maharaj (photo: social media )
Baghpat News: दिगंबर जैन समाज के श्रद्धेय मुनि श्री 108 नयन सागर जी महाराज इस वर्ष चातुर्मास के अवसर पर बड़ौत के अतिथि भवन में प्रवास करेंगे। इस पावन अवसर पर धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी, जिसकी संपूर्ण व्यवस्था समाजसेवी श्री मनोज जैन के मार्गदर्शन में की जा रही है।
मुनिश्री का आगमन 1 जुलाई 2025 को शामली जनपद स्थित कांधला से बागपत जनपद के रमाला शुगर मिल गेस्ट हाउस में होगा, जहां उनका रात्रि विश्राम प्रस्तावित है। इसके उपरांत 2 जुलाई को प्रातःकाल वे दिल्ली-सहारनपुर हाईवे से विहार करते हुए बड़ौत क्षेत्र के ग्राम बावली स्थित दिगंबर जैन मंदिर पहुंचेंगे।
3 जुलाई को मुनिश्री का जैन धर्मनगरी बड़ौत में भव्य नगर प्रवेश समारोह आयोजित किया जाएगा। बावली गॉव से विहार कर वे दिल्ली बस स्टैंड बड़ौत के निकट स्थित वर्धमान पेट्रोल पंप पर पधारेंगे, जहां से विशाल शोभायात्रा का आयोजन होगा। शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु (500-600) सम्मिलित होंगे जो दिल्ली बस स्टैंड, कोताना रोड, नगर का मुख्य बाजार, नेहरू मूर्ति, डाकखाना रोड, गांधी रोड से विभिन्न प्रमुख स्थल होते हुए कौशल भवन गेट से अतिथि भवन तक पहुंचेंगे।
चार माह तक मुनिश्री का चातुर्मासिक प्रवास रहेगा
अतिथि भवन में आगामी चार माह तक मुनिश्री का चातुर्मासिक प्रवास रहेगा। इस दौरान प्रतिदिन जैन परंपरा अनुसार पूजा, स्वाध्याय, प्रवचन एवं धार्मिक सत्संग, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। समस्त जैन समाज से इस आध्यात्मिक आयोजन में अधिक से अधिक सहभागिता की अपील की गई है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge