Chitrakoot News: सावन की अंतिम सोमवार में राजाधिराज मत्तगयेन्द्रनाथ सहित सभी शिवालयों में गूंज रहा हर हर महादेव

Chitrakoot News: राजाधिराज मत्तगयेन्द्रनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए शिव भक्त उमड़े रहे। सोमनाथ मंदिर चर,मड़फा मंदिर सहित जिले के सभी शिवालयों में हर हर महादेव के ही नारे गूंज रहे।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 4 Aug 2025 11:21 AM IST
Chitrakoot News: सावन की अंतिम सोमवार में राजाधिराज मत्तगयेन्द्रनाथ सहित सभी शिवालयों में गूंज रहा हर हर महादेव
X

Chitrakoot News

Chitrakoot News: भगवान राम की तपोस्थी चित्रकूट में सावन माह के आखिरी सोमवार को हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारों से शिवालय गूंज उठे।बीते 36घंटे से हो रही बूंदाबांदी के बावजूद तड़के से ही शिवालयों में भक्तों की लंबी लाइन लगी रही। रामघाट में मंदाकिनी का जलस्तर कम होने के बाद प्रशासन ने काफी इंतजाम किया। घाट की आनन-फानन सफाई कराई। यहां राजाधिराज मत्तगयेन्द्रनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए शिव भक्त उमड़े रहे। सोमनाथ मंदिर चर,मड़फा मंदिर सहित जिले के सभी शिवालयों में हर हर महादेव के ही नारे गूंज रहे।

सावन माह का आखिरी सोमवार होने की वजह से सुबह तीन बजे से ही भक्त शिवालयों में पहुंचने लगे थे। मौसम खराब होने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी भी हो रही थी। इसके बावजूद भक्ति में लीन श्रद्धालुओं की लाइनें शिवालयों में लग गई थी। रामघाट स्थित राजाधिराज मत्तगयेन्द्रनाथ मंदिर में सुबह चार बजे मंदिर के पट खुलते ही जलाभिषेक के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। एक दिन पहले मंदाकिनी काफी उफान पर आई थी। लेकिन एमपी क्षेत्र में बारिश थमने के बाद रात तक नदी का जलस्तर उतरने से श्रद्धालुओं को राहत मिली। हालांकि प्रशासन ने नदी की तरफ लोगों को बहुत ही सावधानी के साथ जाने दिया।

फूल-मालाओं की दुकानें घाट में नहीं लगने दी गई। भक्तों ने विल्व पत्र, अक्षत, चंदन, पुष्प, शमी, दूर्बा, भांग, धतूरा आदि के साथ मंदाकिनी का जल लेकर राजाधिराज मत्तगयेन्द्रनाथ मंदिर में जलाभिषेक किया। मंदिर में भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने महिला व पुरुषों की लाइनें अलग-अलग लगवाई गई। इसके साथ ही पुलिस अधिकारी भी सुबह से ही व्यवस्थाओं को संभालने में डटे रहे। निर्मोही अखाड़ा व टेंपो स्टैंड से सभी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया था।

श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक के बाद भगवान कामदनाथ के दर्शन कर परिक्रमा लगाई। इसी तरह सोमनाथ मंदिर चर, पालेश्वरनाथ पहाड़ी, परानू बाबा, मड़फा दुर्ग स्थित पंचमुखी शिव मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। कोई दूसरी तरफ एडीएम उमेश चंद्र निगम,एसडीएम पूजा शाहू, सीओ सिटी, कोतवाली प्रभारी , सोमनाथ मंदिर में एसडीएम मानिकपु,पहाड़ी में तहसीलदार कर्वी व सीओ राजपुर ने मत गजेंद्र नाथ मंदिर सहित प्रमुख शिवालयों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं नदी किनारे के मंदिरों में बर्फेटिंग लगाई गई

1 / 9
Your Score0/ 9
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!