Lucknow News: सावन में शिवभक्ति की उमंग: भगवान आशुतोष शिव के दर्शन करने मंदिरों में उमड़े शिव-भक्त, बुद्धेश्वर महादेव मंदिर में गूंजा हर हर महादेव..

Lucknow News: राजधानी लखनऊ शिवभक्ति में रंगी नजर आई। बुद्धेश्वर महादेव मंदिर से लेकर मनकामेश्वर मंदिर तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें मंदिरों के बाहर लग गईं।

Virat Sharma
Published on: 23 July 2025 1:39 PM IST
Lucknow News: सावन में शिवभक्ति की उमंग: भगवान आशुतोष शिव के दर्शन करने मंदिरों में उमड़े शिव-भक्त, बुद्धेश्वर महादेव मंदिर में गूंजा हर हर महादेव..
X

Mankameshwar Temple Lucknow

Lucknow News: सावन के पावन महीने में राजधानी लखनऊ शिवभक्ति में रंगी नजर आई। बुद्धेश्वर महादेव मंदिर से लेकर मनकामेश्वर मंदिर तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें मंदिरों के बाहर लग गईं। हर कोई अपने आराध्य भगवान शिव के दर्शन को आतुर रहा और हर हर महादेव.. बम बम भोले के नारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

शिव मंदिर में गूंजा बम बम.. भोले का जयकारा

लखनऊ के प्रसिद्ध बुद्धेश्वर महादेव मंदिर में आज तड़के से ही शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भगवान आशुतोष शिव शंकर के दर्शनों के लिए लोग घंटों लाइन में खड़े रहे। मंदिर परिसर में शिव भक्ति की गूंज और भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था। इसी तरह, शहर के प्रसिद्ध मनकामेश्वर मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। भक्तों ने विशेष पूजा-अर्चना कर भोलेनाथ से आशीर्वाद मांगा।


बुद्धेश्वर महादेव मंदिर की क्या है खासियत

बुद्धेश्वर महादेव मंदिर की खास बात यह है कि इसे लखनऊ के त्रेतायुगीन मंदिरों में गिना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जब भगवान राम ने माता सीता को वनवास भेजा था, तब लक्ष्मण जी को उनकी सुरक्षा की चिंता सताने लगी। उन्होंने लखनऊ के इसी स्थल पर भगवान शिव की कठोर तपस्या की, जिससे प्रसन्न होकर महादेव प्रकट हुए और लक्ष्मण को माता सीता की सुरक्षा का भरोसा दिया।

कहा जाता है कि जिस दिन भगवान शिव ने लक्ष्मण को दर्शन दिए वह बुधवार था, इसलिए बुद्धेश्वर मंदिर में बुधवार को विशेष पूजा होती है।मंदिर परिसर के समीप ही स्थित है सीता कुंड, जिसे लेकर मान्यता है कि माता सीता ने यहां स्नान किया था। सावन के इस पवित्र अवसर पर भक्तों की आस्था और भक्ति ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि लखनऊ न केवल नवाबी तहज़ीब का शहर है, बल्कि धार्मिक श्रद्धा का भी केंद्र है।


शिव-भक्ति का उमड़ा जन सैलाब

राजधानी लखनऊ के तमाम अन्य शिव मंदिरों में भी आज शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। आशुतोष भगवान शिव के दर्शन के लिए भक्तों ने सुबह से ही लंबी कतारों में लगना शुरू कर दिया। राजधानी के प्रमुख मंदिरों पर प्रशासन की ओर से पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। सभी प्रमुख मंदिरों पर CCTV की निगरानी में श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!