TRENDING TAGS :
Chitrakoot News: सावन अमावस्या पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, रामघाट से कामदगिरि तक जनसैलाब
Chitrakoot News: धर्मनगरी चित्रकूट में सावन माह की अमावस्या पर लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की थीं।
Chitrakoot Sawan Amavasya, Ramghat crowd
Chitrakoot News: भगवान श्रीराम की तपोभूमि और धर्मनगरी चित्रकूट में सावन माह की अमावस्या पर लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की थीं। जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को मेला क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।मंगलवार रात से ही श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया था। बुधवार की देर रात से रामघाट में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने लगी। कुछ श्रद्धालु ट्रेनों से पहुंचे तो कई श्रद्धालु पैदल यात्रा करते हुए धर्मनगरी पहुंचे। रामघाट से लेकर कामदगिरि परिक्रमा मार्ग तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे व्यवस्था संभालना चुनौतीपूर्ण हो गया।
श्रद्धालुओं ने रामघाट पहुंचकर पतित पावनी मंदाकिनी नदी में आस्था की डुबकी लगाई और राजाधिराज मत्तगयेन्द्रनाथ मंदिर में जलाभिषेक किया। इसके पश्चात भगवान कामदनाथ के दरबार में पूजा-अर्चना कर परिक्रमा लगाई।हालांकि, श्रद्धालुओं को कई स्थानों पर सड़क की खराब हालत और अनाधिकृत दुकानों के अतिक्रमण के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। निर्मोही अखाड़ा से लेकर कामदनाथ प्रमुख द्वार तक कई जगह सड़कों की दुर्दशा देखी गई। पुरानी लंका के पास मध्यप्रदेश क्षेत्र में वन-वे रास्ता होने से आवागमन बाधित रहा। परिक्रमा मार्ग के एमपी क्षेत्र में आधे रास्ते पर अस्थायी दुकानों के अतिक्रमण से श्रद्धालुओं को कठिनाई हुई, जिससे लेटकर और पैदल परिक्रमा कर रहे श्रद्धालु आपस में टकराते भी देखे गए।कामदनाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ के कारण मंदिर के भीतर प्रवेश करना मुश्किल हो गया।
यूपी और एमपी प्रशासन द्वारा मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग कराई गई है। यूपीटी तिराहा सीतापुर से रामघाट की ओर केवल पैदल श्रद्धालुओं को ही जाने की अनुमति दी जा रही है। इसके अतिरिक्त, चितरा गोकुलपुर, पीली कोठी तिराहा, रजौला तिराहा, हनुमान धारा मार्ग, खोही आदि मार्गों पर बैरिकेडिंग लगाकर चार पहिया वाहनों को रोका गया है।प्रशासन द्वारा दोनों राज्यों की सीमा पर पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, हालांकि कई वाहन सड़कों के किनारे भी खड़े कर दिए गए हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!