TRENDING TAGS :
Chandauli News : आपकी समस्या, आपके गांव में - DM ने सुनी ग्रामीणों की फरियाद और दिए कड़े निर्देश
Chandauli News : चंदौली में डीएम ने ग्राम पंचायत समाधान दिवस पर सुनीं ग्रामीणों की शिकायतें
Chandauli Gram Panchayat
Chandauli News: चंदौली जिले में, जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने लोगों की समस्याओं का समाधान उनके घर के पास ही करने के लिए ग्राम पंचायत समाधान दिवस का आयोजन किया। उन्होंने सदर ब्लॉक के नवहीं गांव और शहाबगंज ब्लॉक के शहाबगंज पंचायत भवन में ग्रामीणों की शिकायतें सुनीं। इस दौरान, उन्होंने कई जरूरी मुद्दों पर अधिकारियों को मौके पर ही सख्त निर्देश दिए और विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया। यह पहल सुनिश्चित करती है कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे और छोटे-छोटे विवादों का निपटारा गांव स्तर पर ही हो सके।
किन समस्याओं पर हुई सुनवाई?
समाधान दिवस पर, ग्रामीणों ने अपनी रोजमर्रा की कई परेशानियां सामने रखीं। इनमें मुख्य रूप से शौचालय, आवास योजना, मनरेगा भुगतान, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन जैसी सरकारी योजनाओं से जुड़ी शिकायतें थीं। इसके अलावा, नाली निर्माण, पानी निकासी, वरासत (उत्तराधिकार), भूमि विवाद और आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही देरी से संबंधित मामले भी प्रमुखता से उठाए गए।
जिलाधिकारी के सख्त निर्देश
समस्याएं सुनने के बाद, जिलाधिकारी गर्ग ने मौके पर मौजूद सचिवों, पंचायत सहायकों और लेखपालों को निर्देश दिया कि वे इन सभी शिकायतों का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर करें।
सरकारी योजनाओं पर जोर: उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि यह सुनिश्चित करें कि सरकार की हर योजना का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे और कोई भी इससे वंचित न रहे।
PM किसान सम्मान निधि: सदर के खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे PM किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों का KYC जल्द से जल्द पूरा करवाएं ताकि लोगों को बिना किसी रुकावट के लाभ मिलता रहे। साथ ही, फैमिली आईडी (पारिवारिक पहचान पत्र) बनवाने की प्रक्रिया में तेजी लाने का आदेश दिया।
मौके पर निरीक्षण और एक्शन
जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत पखनपुरा (सदर ब्लॉक) में बारिश से गिरे कच्चे मकान का निरीक्षण किया। उन्होंने लेखपाल को फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि मकान मालिक को तुरंत आवास योजना से जोड़कर लाभ दिलाया जाए।शहाबगंज में, एक ग्रामीण ने शिकायत की कि उन्हें पिछले तीन साल से मनरेगा का भुगतान नहीं मिला है। इस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जताई और खंड विकास अधिकारी को तुरंत भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का समाधान जल्दी नहीं हुआ और ग्रामीण को दोबारा आना पड़ा, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शहाबगंज के ग्राम प्रधान द्वारा नए पुल के किनारे सड़क धंसने की शिकायत पर, उन्होंने अधिशासी अभियंता निर्माण खंड को तुरंत खतरे को दूर करने का आदेश दिया।समाधान दिवस पर उप जिलाधिकारी चकिया, उप जिलाधिकारी सदर और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



