TRENDING TAGS :
Chandauli: विधायक सुशील सिंह ने किसानों को आश्वस्त किया, मुख्यमंत्री ने मुआवज़े के लिए दिए निर्देश
Chandauli News: चंदौली में मोंथा तूफान से प्रभावित किसानों को विधायक सुशील सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ़ से मुआवज़ा मिलेगा।
Chandauli News
Chandauli News: चंदौली जिले के सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुशील सिंह ने मंगलवार को अपने चंदौली स्थित कैम्प कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर जिले में हाल ही में आई भीषण प्राकृतिक आपदा मोंथा तूफान से प्रभावित किसानों के हित में महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने बताया कि चंदौली जनपद में भारी बारिश एवं चक्रवात के कारण किसानों की फसलों को व्यापक नुकसान पहुँचा है, जिसके मुआवज़े के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विशेष अनुरोध किया है।
विधायक ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के कारण नष्ट हुई फसलों का उचित मूल्यांकन कराया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा गांव-गांव सर्वे कराया जा रहा है, ताकि वास्तविक रूप से प्रभावित किसानों को राहत मिल सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि फसल बीमा योजना के अंतर्गत आने वाले किसानों को बीमा दावा मिलेगा, वहीं जिन किसानों ने फसल बीमा नहीं कराया है, उन्हें भी सरकार द्वारा आपदा राहत फंड के तहत मुआवज़ा उपलब्ध कराया जाएगा।
विधायक सुशील सिंह ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी किसान का नाम सर्वे सूची में छूट गया हो या उसे किसी प्रकार की समस्या आ रही हो, तो वह सीधे उनसे संपर्क कर सकता है, उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रत्येक पात्र किसान को नुकसान के अनुरूप मुआवज़ा दिलाया जाएगा।प्रेस वार्ता के दौरान विधायक ने यह भी जानकारी दी कि धान क्रय नीति को लेकर किसानों की परेशानियों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया है। उन्होंने बताया कि सरकार ने प्रति हेक्टेयर 75 क्विंटल धान खरीद का आश्वासन दिया है, जिससे किसानों के उपज की फसल पूरी बिक जाएगी और उनकी उपज का उचित मूल्य मिल सकेगा।विधायक की इस पहल को किसानों के हित में एक सकारात्मक कदम के रूप में देखा जा रहा है, जिससे क्षेत्र के हजारों प्रभावित किसान लाभान्वित होंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


