TRENDING TAGS :
Chandauli News: नौगढ़ में ट्राइसाइकिल वितरण से खिले दिव्यांगों के चेहरे, प्रशासन की संवेदनशील पहल सराहनीय
Chandauli News: खंड विकास अधिकारी अमित कुमार और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत कुमार उर्फ सुड्डू सिंह ने संयुक्त रूप से लाभार्थियों को ट्राइसाइकिलें वितरित कीं।
नौगढ़ में ट्राइसाइकिल वितरण से खिले दिव्यांगों के चेहरे, प्रशासन की संवेदनशील पहल सराहनीय (Photo- Newstrack)
Chandauli News: नौगढ़ विकास खंड में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल की गई। खंड विकास कार्यालय परिसर में हुए इस कार्यक्रम में दिव्यांग लाभार्थियों को निःशुल्क ट्राइसाइकिल वितरित की गईं, जिससे न केवल उनके चेहरे पर मुस्कान आई, बल्कि उनके जीवन में आत्मनिर्भरता की एक नई आशा भी जगी।
संवेदनशीलता के साथ किया वितरण
खंड विकास अधिकारी अमित कुमार और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत कुमार उर्फ सुड्डू सिंह ने संयुक्त रूप से लाभार्थियों को ट्राइसाइकिलें वितरित कीं। अधिकारियों ने मंच से आश्वासन दिया कि सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।
“दिव्यांगों को मिलेगा आत्मसम्मान और सहूलियत” – BDO अमित कुमार
खंड विकास अधिकारी अमित कुमार ने कहा कि शासन स्तर पर दिव्यांगजनों के लिए चल रही योजनाओं का मुख्य उद्देश्य उन्हें समान अवसर और सम्मानजनक जीवन देना है। ट्राइसाइकिल मिलने से अब दिव्यांगजन दैनिक कार्यों में अधिक सहजता और स्वतंत्रता महसूस करेंगे।
पंचायती प्रतिनिधियों ने जताई प्रतिबद्धता
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत कुमार उर्फ सुड्डू सिंह ने कहा, “पंचायत स्तर पर भी समाज के कमजोर वर्गों के लिए लगातार काम हो रहा है। हमारी कोशिश है कि हर पात्र व्यक्ति को सरकारी योजना का लाभ मिले और कोई भी वंचित न रह जाए।”
स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़ाया उत्साह
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, पंचायत प्रतिनिधि और कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने इस मानवीय पहल की सराहना की। ट्राइसाइकिल प्राप्त करने वाले लाभार्थियों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए सरकार और प्रशासन का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान व अन्य कर्मियों की सक्रिय भूमिका रही।
दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा में लाने का प्रयास
यह पहल नौगढ़ ब्लॉक प्रशासन की समावेशी विकास नीति को दर्शाती है, जो समाज के हर तबके को सशक्त और सम्मानित जीवन देने के लिए संकल्पित है। यह कार्यक्रम केवल ट्राइसाइकिल वितरण भर नहीं, बल्कि एक सशक्त संदेश है – “दिव्यांग कोई बोझ नहीं, वे भी समान अधिकारों के अधिकारी हैं।”
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge