TRENDING TAGS :
Chandauli में अधजले युवक के मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
सैयदराजा बाजार के पास अधजली अवस्था में युवक मिलने से मचा हड़कंप, अचेत युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, पुलिस ने जांच शुरू की।
Chandauli News (image from Social Media)
Chandauli: जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। रविवार को सैयदराजा मार्केट के पास एक अधजली अवस्था में लावारिस युवक मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। राहगीरों ने जब युवक को देखा, तो इसकी सूचना तुरंत स्थानीय लोगों और पुलिस को दी। युवक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही सैयदराजा पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की सहायता से घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया गया। चिकित्सकों के अनुसार युवक के शरीर के कई हिस्सों पर जलने के गहरे निशान हैं। फिलहाल डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज जारी है। युवक की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है, पुलिस उसकी पहचान पता करने का प्रयास कर रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब कस्बे की ओर से दुकानदार आते देखा जब वह आकर पानी मंगा तो कुछ लोगों ने पास जाकर देखा तो युवक अधजली अवस्था में था । अनुमान लगाया जा रहा है कि उसे किसी ने जलाने की कोशिश की और बाद में मौके से फरार हो गया। या खुद आत्महत्या करने की कोशिश की।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी बिंदेश्वरी पांडे ने बताया कि यह युवक एक दुकान पर पानी मांग रहा था तब इसे जला हुआ देखा गया और लोगों द्वारा पुलिस को सूचना देकर इसे अस्पताल भेजा गया जहां अचेत होने के कारण इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है कि कौन व्यक्ति है इलाजचल रहा है। मामला संदिग्ध प्रतीक हो रहा है सीसीटीवी कैमरे भी तलाशी जा रहे हैं।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से कुछ साक्ष्यइकट्ठा किया जा रहा है।
इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं लोग तरह-तरह की चर्चाएँ कर रहे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!