TRENDING TAGS :
Chandauli News: DM का आदेश दरकिनार, सिंचाई विभाग की लापरवाही से बर्बाद हो रही किसानों की फसल
Chandauli News: चंदौली के नौगढ़ क्षेत्र में सिंचाई विभाग की लापरवाही से सैकड़ों बीघा फसल बर्बाद हो रही है। अमृतपुर बंधी का कुलावा और नाली महीनों से टूटी हुई है, जिससे किसानों की धान और गेहूं की फसल पर संकट मंडरा रहा है।
Chandauli News
Chandauli News: उत्तर प्रदेश के अति पिछड़े जिले चंदौली के नौगढ़ क्षेत्र में सिंचाई विभाग के अधिकारियों की घोर लापरवाही के कारण सैकड़ों बीघा खेतों की सिंचाई खतरे में पड़ गई है। अमृतपुर गांव स्थित एक महत्वपूर्ण बंधी का कुलावा (पानी रोकने का द्वार) और उससे जुड़ी पक्की नाली कई महीनों से टूटी हुई है। इसके चलते बंधी का पानी लगातार बर्बाद हो रहा है, जिससे आसपास के पांच गांवों (सेमरा, सेमरा आराजी, अमृतपुर, देवखत और मलेवर) के किसान परेशान हैं।
अनर्गल पानी बहने से जहाँ एक ओर किसानों की धान की कटाई रुक गई है, वहीं अगर जल्द मरम्मत न हुई तो रबी की मुख्य फसल गेहूं की बुआई भी प्रभावित होगी। कई बार शिकायत के बावजूद, जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो जिलाधिकारी (DM) ने मरम्मत के लिए सीधे निर्देश दिए। बावजूद इसके, विभाग ने डीएम के आदेश को भी नजरअंदाज कर दिया है। नाराज किसानों ने अब दो दिन में काम शुरू न होने पर जिला मुख्यालय पर धरना देने की चेतावनी दी है।
क्यों हो रही है पानी की बर्बादी?
नौगढ़ क्षेत्र में खेती के लिए अमृतपुर गांव की बंधी बेहद जरूरी है। पिछले कई महीनों से बंधी का पानी रोकने वाला कुलावा खराब है। इसके अलावा, अगस्त महीने में किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने वाली पक्की नाली भी टूट गई है। इन दोनों कमियों के कारण बंधी का पानी व्यर्थ बह रहा है।
किसानों को हो रहा दोहरा नुकसान
पानी की इस बर्बादी से किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है:धान की फसल पर असर: खेतों में अनियंत्रित पानी भर जाने से किसान अपनी तैयार खड़ी धान की फसल काट नहीं पा रहे हैं, जिससे फसल खराब होने का खतरा है।अगर बंधी जल्द खाली हो गई, तो आगे आने वाली गेहूं और अन्य रबी फसलों की बुआई के लिए सिंचाई का पानी नहीं मिल पाएगा, जिससे उनकी खेती बुरी तरह प्रभावित होगी।
DM के निर्देश भी हुए 'ठेंगे पर'
पानी की समस्या को लेकर गांव के किसान लगातार स्थानीय से लेकर जिला स्तर तक के समाधान दिवसों और चौपालों में शिकायत करते रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। हाल ही में, नौगढ़ तहसील मुख्यालय पर आयोजित जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस पर किसान नरसिंह चौहान ने जिलाधिकारी का ध्यान इस गंभीर समस्या की ओर दिलाया। जिलाधिकारी ने तुरंत सिंचाई विभाग के अवर अभियंता को तत्काल मरम्मत कार्य शुरू करने का आदेश दिया। हालांकि, जिलाधिकारी के स्पष्ट आदेश के बावजूद, सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और काम शुरू नहीं किया।
किसानों की चेतावनी
सिंचाई विभाग की इस हीला-हवाली से आक्रोशित किसानों ने अब सख्त रुख अपना लिया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि अगले दो दिनों के अंदर कुलावा और नाली की मरम्मत का काम शुरू नहीं हुआ, तो वे अपनी मांगों को लेकर जिला प्रशासन के कार्यालय पर मजबूरन धरना-प्रदर्शन करेंगे। यह मामला सिंचाई विभाग के अधिकारियों की लापरवाही और किसानों की बढ़ती समस्याओं को उजागर करता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


