TRENDING TAGS :
चंदौली में राज्य सभा सांसद ने बाल रोग विभाग का किया शुभारंभ,बच्चों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा
चंदौली के के. जी. नंदा हॉस्पिटल परिसर में राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने अत्याधुनिक बाल रोग विभाग का उद्घाटन किया। यह विभाग वेदांता चाइल्ड केयर हॉस्पिटल, वाराणसी के सहयोग से संचालित होगा, जिससे अब ज़िले के बच्चों को बेहतर और सस्ती स्वास्थ्य सेवाओं के लिए वाराणसी नहीं जाना पड़ेगा।
Chandauli News
Chandauli News: चंदौली जनपद के जिला मुख्यालय स्थित के. जी. नंदा हॉस्पिटल परिसर में रविवार को बाल रोग विभाग का भव्य शुभारंभ किया गया। इस नए विभाग का उद्घाटन राज्य सभा सांसद साधना सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में किया, कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. युगल किशोर राय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर हॉस्पिटल परिसर में बड़ी संख्या में चिकित्सक, समाजसेवी एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
चिकित्सकों की टीम रहेगी उपलब्ध
इस अवसर पर सांसद साधना सिंह ने कहा कि चंदौली जैसे ग्रामीण जनपद में आधुनिक बाल चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत होना जनहित में एक सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि इससे अब जिले के बच्चों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी या अन्य शहरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा। वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. युगल किशोर राय ने कहा कि यह सुविधा जनपद के स्वास्थ्य ढांचे को सशक्त बनाएगी और स्थानीय स्तर पर बच्चों के इलाज में नई संभावनाएं खोलेगी। बताया गया कि यह बाल रोग विभाग वेदांता चाइल्ड केयर हॉस्पिटल, वाराणसी के सहयोग से संचालित किया जाएगा। विभाग के संचालन की जिम्मेदारी डॉ. टी के सिंह, निदेशक वेदांता चाइल्ड केयर हॉस्पिटल, वाराणसी के नेतृत्व में की जाएगी। इस विभाग में बच्चों के इलाज के लिए अत्याधुनिक उपकरणों और प्रशिक्षित विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उपलब्ध रहेगी।
नई पहल की हुई सराहना
कार्यक्रम के दौरान के. जी. नंदा हॉस्पिटल के संचालक डॉ. आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि यह सेवा इसलिए प्रारंभ की गई है ताकि जिले के बच्चों को छोटी-बड़ी बीमारियों के उपचार के लिए वाराणसी न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल का उद्देश्य ग्रामीण एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीजों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। शुभारंभ के अवसर पर डॉ. तिवारी ने सभी चिकित्सकों और स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले समय में अस्पताल में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य सुविधाएं भी शुरू की जाएंगी। कार्यक्रम में जिले के कई चिकित्सक, समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और इस नई पहल की सराहना की।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!