TRENDING TAGS :
Chandauli News: विधायक ने फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का किया शुरुआत,घर जाएगी टीम
Chandauli News: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.युगल किशोर राय ने बताया कि 28 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान में 6,82,324 लोगों को स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर अपने सामने दवा खिलाएंगे।
विधायक ने फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का किया शुरुआत,घर जाएगी टीम (Photo- Newstrack)
Chandauli News: जिले के चकिया में जनपद के तीन प्लानिंग यूनिट — चकिया, सकलडीहा और अर्बन क्षेत्र डी०डी०यू० नगर में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा विधायक कैलाश आचार्य ने जूनियर हाई स्कूल चकिया से की।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. युगल किशोर राय ने पुष्पगुच्छ देकर विधायक का स्वागत किया। विधायक ने स्वयं दवा खाकर ‘आईडीए’ अभियान का शुभारंभ किया और लोगों को 2027 तक फाइलेरिया मुक्त जनपद बनाने की शपथ दिलाई।
बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया और एनसीसी, स्काउट-गाइड छात्रों ने उपस्थित अधिकारियों को दवा खिलाई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.युगल किशोर राय ने बताया कि 28 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान में 6,82,324 लोगों को स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर अपने सामने दवा खिलाएंगे। यह दवा एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को नहीं दी जाएगी तथा खाली पेट सेवन नहीं करना है। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया मच्छर जनित संक्रामक बीमारी है, जिसकी रोकथाम के लिए साफ-सफाई और पानी का जमाव रोकना जरूरी है।
एसीएमओ डॉ. पी.पी. उपाध्याय ने बताया कि फाइलेरिया क्यूलेक्स मादा मच्छर के काटने से फैलता है और इसके परजीवी रात में सक्रिय होते हैं, इसलिए जांच भी रात्रि में होती है। इसका कोई स्थायी इलाज नहीं है, बचाव ही एकमात्र उपाय है। मलेरिया अधिकारी राजीव सिंह ने कहा कि हाथीपांव के लक्षण वर्षों बाद प्रकट होते हैं, जिनमें हाथ-पैर, पुरुषों के अंडकोष और महिलाओं के स्तनों में सूजन आ सकती है।
अभियान के लिए 555 की दो-सदस्यीय टीमें और 106 सुपरवाइज़र तैनात किए गए हैं, जो उम्र व ऊंचाई के अनुसार दवा खिलाएंगे। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, डब्ल्यूएचओ से डॉ. मंजीत सिंह चौधरी सहित कई स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!