TRENDING TAGS :
Chandauli: विधायक सुशील सिंह ने छठ पूजा पर सुनी ‘मन की बात’, 2.25 करोड़ की सड़कों का किया लोकार्पण
Chandauli News: चंदौली के ओनावल गाँव में विधायक सुशील सिंह ने छठ पूजा के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ का 127वां एपिसोड ग्रामवासियों के साथ सुना।
Chandauli News
Chandauli News: चंदौली जनपद के सकलडीहा तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा ओनावल में आज विधायक सुशील सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 127वें एपिसोड को ग्राम वासियों के साथ सुना। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम की शुरुआत छठ महापर्व से करते हुए देशवासियों को इसकी शुभकामनाएँ दीं और इस पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के उपरांत विधायक सुशील सिंह ने अपने विधायक निधि एवं लोक निर्माण विभाग से निर्मित 2 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से बनी सड़कों का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व सामाजिक एकता का प्रतीक है, जहाँ एक ही घाट पर समाज के सभी वर्ग एक साथ खड़े होकर सूर्य देव की उपासना करते हैं। यह दृश्य भारत की सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का सबसे सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करता है।विधायक ने क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य हर गाँव तक सड़क, प्रकाश और बुनियादी सुविधाएँ पहुँचाना है। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार की “डबल इंजन” व्यवस्था में विकास कार्यों की गति और पारदर्शिता दोनों में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।
इस दौरान ग्रामवासियों ने विधायक से गाँव में हाईमास्ट लाइट और मंदिर पर टिनशेड लगाने की माँग रखी, जिस पर विधायक ने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए वह सदैव प्रतिबद्ध हैं।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अवधेश सिंह, मृत्युंजय सिंह दीपू, भगवती तिवारी, संतोष कुशवाहा, चंद्रभान मौर्य (मंडल अध्यक्ष धानापुर पूर्वी), रामदयाल यादव रिंकू, गौतम तिवारी, राजेंद्र राजभर, महेंद्र राजभर और अजीत पांडे सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान पूरे क्षेत्र में उत्साह और प्रसन्नता का वातावरण देखने को मिला।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



