Lakhimpur Kheri News: सीडीओ ने विधायक सदर संग परखी छठ पूजा पर्व की तैयारिया, दिए निर्देश

Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी के सेठ घाट पर सीडीओ अभिषेक कुमार और विधायक योगेश वर्मा ने छठ पूजा की तैयारियों का निरीक्षण किया, दिए स्वच्छता व सुरक्षा के निर्देश।

Sharad Awasthi
Published on: 16 Oct 2025 6:12 PM IST
CDO gives instructions on preparations for Chhath Puja festival with MLA Sadar
X

सीडीओ ने विधायक सदर संग परखी छठ पूजा पर्व की तैयारिया, दिए निर्देश (Photo- Newstrack)

Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी : छोटे-छोटे दीपक, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ और सूर्य के प्रथम किरणों के बीच छठ पूजा पर्व का जादू फिर से बिखरने वाला है। गुरुवार को विधायक सदर योगेश वर्मा और सीडीओ अभिषेक कुमार ने सेठ घाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की, ताकि इस पावन पर्व में श्रद्धालुओं को सुरक्षित, स्वच्छ और श्रद्धा पूर्ण अनुभव मिल सके।


सीडीओ अभिषेक कुमार ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि छठ पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए घाटों की सफाई, सजावट, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध, पेयजल सुविधा, चिकित्सा व्यवस्था एवं भीड़ प्रबंधन से जुड़ी तैयारियाँ समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण की जाएँ।

उन्होंने कहा कि छठ पूजा लोक आस्था, श्रद्धा और पर्यावरणीय संतुलन का अद्वितीय पर्व है, जिसमें लाखों श्रद्धालु सूर्य उपासना करते हैं। ऐसे में प्रशासन का दायित्व है कि श्रद्धालुओं को एक स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित वातावरण उपलब्ध कराया जाए।


सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि छठ पूजा के दौरान घाटों पर कचरा निस्तारण, विद्युत व्यवस्था, बैरिकेडिंग और चिकित्सकीय सहायता केंद्रों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने नगर निकाय को साफ-सफाई और सजावट पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा, जबकि पुलिस विभाग को सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के सुचारु संचालन हेतु आवश्यक निर्देश दिए।

विधायक योगेश वर्मा ने मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि छठ पर्व पर आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु को सहज, सुरक्षित एवं श्रद्धा पूर्ण वातावरण मिले। उन्होंने कहा कि छठ पूजा हमारी सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है, जिसे स्वच्छता और समर्पण के साथ मनाना हम सबकी जिम्मेदारी है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!