Shravasti News: सर्वामाई धाम मंदिर पर कन्या पूजन मेगा इवेंट कार्यक्रम का आयोजन

Shravasti News: कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को नारी शक्ति के बारे में जागरूक करना है।

Radheshyam Mishra
Published on: 30 Sept 2025 9:35 PM IST
Mission Shakti, Girls Empowerment
X

मंदिर पर कन्या पूजन मेगा इवेंट कार्यक्रम का आयोजन  (photo: social media )

Shravasti News: डीएम अजय कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार जिला प्रोबेशन अधिकारी की अगुवाई में नगर पालिका भिनगा के अंतर्गत सर्वामाई धाम मंदिर पर कन्या पूजन मेगा इवेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए शारदीय नवरात्रि पर्व पर मिशन शक्ति के जागरूकता कार्यक्रम में समाज में बालिकाओं के जन्म के प्रति सोच में सकारात्मक बदलाव के उद्देश्य से कन्या पूजन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को नारी शक्ति के बारे में जागरूक करना है। साथ ही उन्हें तथा उनके परिजनों को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों एवं योजनाओं के बारे में भी जागरूक किया गया। साथ ही कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत पात्र बालिकाओं का रजिस्ट्रेशन भी किया गया।

उक्त आयोजित कार्यक्रम में हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन से जिला मिशन समन्वयक सरिता मिश्रा, जेंडर स्पेशलिस्ट कुसुम श्रीवास्तव तथा संजय कुमार वर्मा एवं अन्य विभाग से लोग उपस्थित रहे। वहीं मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत जनपद की मिशन शक्ति टीम ने एक व्यापक जागरूकता अभियान चलाया। मंगलवार को समस्त थानों की मिशन शक्ति टीम द्वारा महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक कर विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। सभी थानों की मिशन शक्ति टीम ने स्कूल, कॉलेज, मंदिर और पंडालों जैसे सार्वजनिक स्थानों पर जाकर महिलाओं व बालिकाओं से सीधा संवाद स्थापित किया। टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण के संबंध में चौपाल का आयोजन कर जागरूक किया गया। महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ जुड़कर उन्हें सशक्त एवं सुरक्षित वातावरण देने का प्रयास किया जा रहा है।

महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया

अभियान के क्रम में शक्ति मोबाइल टीम द्वारा थाना हरदत्तनगर गिरंट के ग्राम बोधनपुर, सुबरातपुरवा व धन्नीपुर में महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया गया। थाना मल्हीपुर मिशन शक्ति टीम द्वारा कानी बोझी चौराहे पर महिलाओं व बालिकाओं को उनके सम्मान, सुरक्षा एवं स्वावलंबन के तहत जागरूक किया गया। थाना इकौना मिशन शक्ति टीम व एंटी रोमियो टीम द्वारा बेचू बाबा मंदिर कस्बा इकौना में जाकर महिलाओं व बालिकाओं को महिला सुरक्षा, साइबर अपराध की रोकथाम आदि के बारे में जानकारी दी गई तथा पंपलेट वितरित किए गए। थाना सोनवा मिशन शक्ति टीम द्वारा कस्बा लक्ष्मणनगर में तथा थाना सिरसिया मिशन शक्ति टीम द्वारा ग्राम गबारपुर में महिलाओं, बालिकाओं व श्री राधे कृष्णा इंटर कॉलेज में छात्राओं को मिशन शक्ति केंद्र व विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी गई। दौरान थानाध्यक्ष सिरसिया व एंटी रोमियो टीम द्वारा गाड़ियों पर हूटर, काली फिल्म, नंबर प्लेट के प्रति व दोपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट न लगाने पर कार्यवाही की गई।

इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों की मिशन शक्ति टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत प्रमुख बाजारों, कस्बों, चौराहों, स्कूलों, कॉलेजों, धार्मिक स्थलों तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर शासन व पुलिस विभाग द्वारा महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण हेतु चलाई जा रही विभिन्न विभागों की योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय पोषण योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पीएम स्वनिधि योजना, पीएम सम्मान निधि योजना, वन स्टॉप सेंटर, आयुष्मान योजना, महिला शक्ति केंद्र, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, कन्या सुमंगला योजना तथा पुलिस विभाग से संबंधित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे वीमेन पावर लाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, सीएम हेल्पलाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन 102, एम्बुलेंस सेवा 108, महिला हेल्पलाइन 181, साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 आदि के बारे में पंपलेट बांटकर जागरूक किया गया तथा मिशन शक्ति संबंधित पंपलेट वितरित किए गए।

1 / 7
Your Score0/ 7
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!