Sambhal News: उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक संभल में श्री कल्कि जयंती समारोह में होंगे शामिल

Sambhal News: देशभर से श्रद्धालुओं के इस आयोजन में पहुंचने की उम्मीद है, विशेषकर दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान व मध्य प्रदेश से बड़ी संख्या में भक्तों के पहुंचने की संभावना है।

Satish Siingh
Published on: 29 July 2025 7:59 PM IST
Sambhal News: उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक संभल में श्री कल्कि जयंती समारोह में होंगे शामिल
X

Sambhal News

Sambhal News: जिले के ऐंचोड़ा कंबोह गांव स्थित श्री कल्कि धाम में बुधवार को श्री कल्कि जयंती के पावन अवसर पर भव्य धार्मिक आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। वे पूजन, शिलादान तथा गर्भगृह के दर्शन कर श्रद्धालुओं के साथ धर्मिक अनुष्ठानों में भाग लेंगे।

श्री कल्कि धाम भगवान विष्णु के दसवें अवतार श्री कल्कि को समर्पित एक दिव्य स्थल है। इस बार के आयोजन को भव्य रूप देने के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। आयोजन की शुरुआत सुबह 8:00 बजे श्री कल्कि प्राकट्य महायज्ञ से होगी, जिसमें श्रद्धालु वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आहुतियां अर्पित करेंगे।सुबह 9:30 बजे महायज्ञ की पूर्णाहुति श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम की अगुवाई में की जाएगी। इसके बाद सुबह 10:00 बजे से श्री कल्कि नाम संकीर्तन का आयोजन होगा, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु भगवान कल्कि की सामूहिक स्तुति करेंगे।

देशभर से श्रद्धालुओं के इस आयोजन में पहुंचने की उम्मीद है, विशेषकर दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान व मध्य प्रदेश से बड़ी संख्या में भक्तों के पहुंचने की संभावना है। श्रद्धालुओं के लिए श्री कल्कि धाम सेवा समिति द्वारा विशाल भंडारे की व्यवस्था की गई है।धार्मिक आस्था, आध्यात्मिक ऊर्जा और सामाजिक समरसता का प्रतीक यह समारोह पूरे संभल जिले में विशेष चर्चा का विषय बना हुआ है। स्थानीय प्रशासन ने भी आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व यातायात की विशेष तैयारियां की हैं।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!