TRENDING TAGS :
Chandauli News: गो-तस्करों पर चंदौली पुलिस का शिकंजा, 8 गोवंश और 6 तस्कर दबोचे गए
Chandauli News: चंदौली पुलिस ने गो-तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो मामलों में 8 गोवंशों को मुक्त कराया और 6 तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस की तत्परता से गो-तस्करों के मंसूबों पर पानी फिरा है।
Chandauli News
Chandauli News: चंदौली पुलिस ने गो-तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। दो अलग-अलग मामलों में, पुलिस ने कुल 8 गोवंश को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया है और 6 शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन तस्करों में तीन वाहन से गोवंश ले जा रहे थे, जबकि तीन पैदल ही पशुओं को बिहार ले जाने की फिराक में थे। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशों के बाद हुई, जिसमें गो-तस्करों पर लगाम लगाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।
दो गाड़ियों से 2 गोवंश बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार
पहला मामला सैयदराजा थाना क्षेत्र का है,पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एनएच-2 हाईवे पर स्थित जेठमलपुर गांव के पास से दो गाड़ियों( यूपी 62 बीटी 2215 और यूप65क्यूटी2404) को रोका। इन गाड़ियों की तलाशी लेने पर उनमें से 2 गोवंश गाय बरामद हुईं।गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विशाल यादव (पुत्र रामजीत यादव), अंकित यादव (पुत्र राजेश यादव), दोनों निवासी बक्सा, जौनपुर और राहुल पासवान (पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मण पासवान) निवासी मुगलसराय, चंदौली के रूप में हुई है। इन सभी के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और गोवध निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पैदल ले जा रहे 5 गोवंश भी पकड़े गए
दूसरा मामला चकिया थाना क्षेत्र का है, जहां 19 अगस्त 2025 को पुलिस टीम ने बैना पहाड़ी के पास से 5 गोवंशों को बरामद किया। ये गोवंश पैदल ही ले जाए जा रहे थे। पुलिस ने इस दौरान तीन तस्करों को भी पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वे इन गोवंशों को कौड़िहार और बेलावर पहाड़ियों के रास्ते से होते हुए घुरहूपुर के जंगलों से पैदल ही बिहार ले जा रहे थे। वहां से इन्हें बड़ी गाड़ियों में भरकर पश्चिम बंगाल के पंडुआ में वध के लिए भेजा जाना था।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नरसिंह चौहान, अंकित पाण्डेय और निखिल जायसवाल के रूप में हुई है। ये सभी चकिया थाना क्षेत्र के ही निवासी हैं। पुलिस ने इन आरोपियों से 5 गोवंशों के अलावा दो सैमसंग कंपनी के मोबाइल भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए नरसिंह चौहान का पुराना आपराधिक इतिहास भी है, जिसमें उसके खिलाफ कई मामले पहले से ही दर्ज हैं।
गो-तस्करी पर पुलिस का कड़ा रुख
इन दोनों घटनाओं से यह स्पष्ट होता है कि चंदौली पुलिस गो-तस्करी के खिलाफ पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने साफ निर्देश दिए हैं कि इस तरह के अपराधों में संलिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। सैयदराजा और चकिया पुलिस की टीम ने जिस तरह से इन मामलों में त्वरित कार्रवाई की है, वह सराहनीय है। यह कार्रवाई न सिर्फ गो-तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर रही है, बल्कि पशुओं की सुरक्षा भी सुनिश्चित कर रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!